Home Breaking News Noida News: अवैध रूप से रह रहे तीन महिलाओं समेत 16 अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

Noida News: अवैध रूप से रह रहे तीन महिलाओं समेत 16 अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार

Share
Share

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे दक्षिण अफ्रीकी मूल के 16 नागरिकों को पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में 13 पुरुष और तीन महिला शामिल हैं। ये लोग वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। कुछ लोगों के पास वीजा पासपोर्ट भी नहीं मिला है। बीटा-2 थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि कल रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कासा ग्रैंड सोसाइटी में विदेशी मूल के कुछ नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं।

विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि इस गोपनीय सूचना के आधार पर वहां पर छापेमारी की गई। सोसाइटी में रह रहे एडो अहमद, अब्दुल ज्ञानू साडो, मूसा अब्दुल्लाही मूसा, सुबन मूसा अब्दुल्लाही, सेहू मुसा अब्दुलाही, जोर्ज फोंके, फेलिस्ब्रेटे, सीजी जिटोमां, यासर सुलेमान, अलियू अब्दुल्लाही, इसरायल अबायोग, फ्रैंक गारब्रीयल, इबिडे सुसेज, इसदर बुकोला, ए इगोवु और जैनेथ मिसना को गिरफ्तार किया गया है।

गाजियाबाद में कुख्यात अपराधी मोनू चौधरी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि इनमें से ज्यादातर लोगों की भारत में रहने की वीजा अवधि समाप्त हो गई थी, जबकि कुछ लोग भारत में रहने संबंधी दस्तावेज, पासपोर्ट और वीजा पेश नहीं कर सके। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि अभी कुछ समय पहले बीटा-2 थाना पुलिस ने एमडीएमए ड्रग्स बनाने वाले एक गिरोह का खुलासा किया था। दक्षिण अफ्रीकी मूल के 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि इनके पास से लगभग 450 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए गए थे। उन्होंने बताया कि इसके बाद ग्रेटर नोएडा में रह रहे विदेशी नागरिकों के सत्यापन का अभियान तेज कर दिया गया है।

See also  सिर्फ एशेज के लिए मोईन अली ने वापस ली थी रिटायरमेंट, पांचवें टेस्ट में जीत के बाद बोले- अगर अब स्टोक्स का मैसेज आया तो...
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...