Home Breaking News 19 साल की उम्र में यौन शोषण के बाद गर्भवती हो गई थीं ये मशहूर फिल्म अभिनेत्री
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

19 साल की उम्र में यौन शोषण के बाद गर्भवती हो गई थीं ये मशहूर फिल्म अभिनेत्री

Share
Share

नई दिल्ली। हॉलीवुड की मशहूर पॉप सिंगर लेडी गागा ने एक दिल दहला देने वाले हादसे का खुलासा किया है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि एक म्यूजिक प्रोड्यूसर ने 19 साल की उम्र में उनका दुष्कर्म किया था, जिसके बाद वह प्रेग्नेंट हो गई थीं। उनका सनसनीखेज बयान सामने आते ही हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है।

19 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हो गईं थीं लेडी गागा

लेडी गागा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह 19 साल की थीं तो एक संगीत निर्माता ने उनके साथ दुष्कर्म किया था। निर्माता ने धमकी दी कि अगर वह कपड़े नहीं उतारेंगी तो उनके म्यूजिक को तबाह कर देगा। वह कहती हैं ‘मैं प्रेग्नेंट थी और मुझे एक कोने पर छोड़ दिया, क्योंकि मैं उल्टी कर रही थी और बीमार थी।’

घटना के बाद डिप्रेशन में चली गई

इस खौफनाक घटना के बाद लेडी गागा मानसिक तौर पर बहुत टूट गईं थीं, जिससे वह अपना मानसिक संतुलन खोकर डिप्रेशन में चली गई। वह एक गहरे ट्रॉमा से गुजर रही थीं। इससे उबरने में उन्हें लंबा वक्त लगा। बता दें कि लेडी गागा ओपरा विन्फ्रे और प्रिंस हैरी की नई टीवी सीरीज ‘द मी यू कांट सी (The Me You Can’t See)’ जो मानसिक हालात से निपटती है, के मंच पर पहले एपिसोड में अपनी आपबीती सुना रही थीं।

निर्माता ने मुझसे कहा अपने कपड़े उतारो और…

म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके साथ शुरुआती दिनों में मिले इस जख्म का जिक्र करते हुए वे फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने कहा ‘मैं 19 साल की थी और म्यूजिक इंडस्ट्री में काम कर रही थी। एक निर्माता ने मुझसे कहा अपने कपड़े उतारो और वह बार-बार कहता गया। मैंने कहा नहीं और मैं चली गई। फिर उसने मुझसे कहा कि वो मेरा करियर बर्बाद कर देगा मेरा सारा म्यूजिक खत्म कर देगा, वो नहीं रुका।’

See also  चोरों ने रामलीला मैदान परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र से गर्भवती महिलाओं और बच्चों का राशन उड़ाया

उस व्यक्ति का नाम नहीं बताया

सिंगर ने आगे बताया ‘उन्होंने मुझसे पूछना बंद नहीं किया और मैं बस वहीं जम सी गई… और… मुझे याद भी नहीं है।’ अब 35 वर्षीय गायिका ने कहा कि वह कभी भी अपने हमलावर का नाम नहीं लेंगी। वह बोलीं ‘मैं इस मीटू आंदोलन को समझती हूं। मैं जानती हूं कि कुछ लोग इसके साथ वास्तव में सहज महसूस करते हैं लेकिन मैं नहीं करती। मैं उस व्यक्ति का फिर कभी सामना नहीं करना चाहती।’

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...