Home Breaking News नशा मुक्ति केंद्र की खिड़की तोड़कर फरार हो गए 19 नशेड़ी, चार के खिलाफ पहले भी दर्ज हैं अपराधिक मामले
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

नशा मुक्ति केंद्र की खिड़की तोड़कर फरार हो गए 19 नशेड़ी, चार के खिलाफ पहले भी दर्ज हैं अपराधिक मामले

Share
Share

हल्द्वानी: कुसुमखेड़ा में नशा मुक्ति केंद्र से शनिवार देर शाम 19 नशेड़ी खिड़की तोड़कर फरार हो गए हैं। गैस सिलिंडर से खिड़की तोड़ी गई। भागने से पहले नशेड़ियों ने केंद्र के स्टोर कीपर से मारपीट भी की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

वर्ष 2026 से चलाया जा रहा नशा मुक्ति केंद्र

कमालुवागांजा में साईं कृपा फाउंडेशन की ओर से वर्ष 2026 से नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा है। जहां पर ऊधम सिंह नगर, नैनीताल व पिथौरागढ़ के 39 नशेड़ी अपना इलाज करा रहे हैं।

बढ़ती महंगाई में अभिभावकों ने स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया

शनिवार की रात 19 नशेड़ियों ने स्टोर में पहुंचकर स्टोर कीपर महेश से मारपीट की और उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद वहां रखे गैस सिलिंडर से कमरे की खिड़की तोड़ी और फरार हो गए।

भागे नशेड़ियों के स्वजनों से बातचीत की

नशा मुक्ति केंद्र संचालक दुष्यंत के मुताबिक उस समय सुरक्षा गार्ड भी वहां मौजूद नहीं थे। सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल मुखानी थाने को घटना की जानकारी दी। साथ ही भागे नशेड़ियों के स्वजनों से बातचीत की।

कुछ लोग रात में ही अपने घर पहुंच गए थे, लेकिन कुछ अभी गायब बताए जा रहे हैं। भागने वाले में चार पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसओ मुखानी रमेश बोहरा ने बताया सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द नशेड़ियों को पकड़ा जाएगा।

See also  धूमधाम से मनाई पंचमुखी महादेव मंदिर की वर्षगांठ
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...