Home Breaking News पाकिस्तान में पिता का बनाया मिल्कशेक पीने से 2 मासूमों की मौत, तीन की हालत गंभीर
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में पिता का बनाया मिल्कशेक पीने से 2 मासूमों की मौत, तीन की हालत गंभीर

Share
Share

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी पंजाब के साहीवाल में कथित तौर पर ‘जहरीला मिल्क शेक’ पीने से दो बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। एआरवाई न्यूज ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है।

बताया जा रहा है कि साहीवाल के रहने वाले एक शख्स ने अपने पांच बच्चों के लिए मिल्क शेक बनाया और उसे पीने के बाद पांचों बच्चों की हालत बिगड़ गई। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें तुरंत टीचिंग अस्पताल में शिफ्ट कराया गया, जंहा सात महीने के अनस और तीन वर्षीय हरम कीतीन  मौत हो गई। वहीं, 13 साल की अबीहा, 11 साल की फैका और 6 साल की इमान की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

आज का पंचांग, 19 JULY 2023: आज कितनी देर रहेगा राहुकाल? यहां पढ़ें आज का पूरा पंचांग

मेडिकल सुविधा नहीं, 16 बच्चों की मौत

इससे पहले, एआरवाई समाचार के अनुसार, कराची के केमारी जिले में मुहम्मद अली लाघारी गोथ में रहस्यमय बुखार के कारण 19 लोगों में से कम से कम 16 बच्चों की मौत हो गई थी। बता दें, 30 से अधिक बच्चे अभी भी रहस्यमय बुखार से बीमार है, क्योंकि इलाज के लिए क्षेत्र में कोई मेडिकल सुविधा नहीं है।

मरीजों के नमूनों की होगी जांच

इसके अलावा अवैध फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं से मरीजों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जिला स्वास्थ्य कार्यालय (डीएचओ) केमरी मुहम्मद आरिफ ने दावा किया कि दो बच्चों की मौत खसरा के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि एक टीम गोठ में हुई मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए आगे काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि टीम मरीजों से नमूने एकत्र कर रही है और उन्हें चिकित्सा शिविर स्थापित करने और मरीजों की आगे की देखभाल के लिए डॉक्टरों को नियुक्त करने का निर्देश दिया है।

See also  चीन के सबसे बड़े शहर में खाने के लाले, सबसे बड़े कोविड आउटब्रेक से जूझ रहा शंघाई
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...