Home Breaking News मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा! इमारत गिरने से 2 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा! इमारत गिरने से 2 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत ढह गई. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त बिल्डिंग में कई मजदूर काम कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के अंदर कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई गई. घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है. वहीं स्थानीय लोग मलबे में दबे लोगों को बचाने में जुट गए. घटनास्थल पर सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के जानसठ थाना क्षेत्र में यह बिल्डिंग स्थित है. रविवार दोपहर में अचानक से बिल्डिंग की छत ढह गई. बिल्डिंग की छत ढहने के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. मौके पर 4-5 जेसीबी बुलाई गईं जिससे मलबे में दबे मजदूरों को निकालने की कोशिश की गई.

रविवार देर शाम तक 18 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. 18 में से 2 मजदूरों की मौत हो चुकी है जबकि 1 की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोग मौके पर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद करते दिखाई दिए. मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज किया गया.

कई घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में में दर्जनों लोग शामिल हैं. मजदूरों को निकालने की कोशिश देर शाम तक जारी रही. घायल मजदूरों को बाहर निकालकर उन्हें हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया है. जहां पर उनके इलाज की व्यवस्था की गई है. इस पूरे मामले में सीएम योगी ने रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के आदेश दिए हैं, वहीं घायलों के लिए भी पुख्ता इलाज की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं.

See also  कैटरीना कैफ साउथ से इस सुपरस्टार के साथ पर्दे पर करेंगी धमाल, एक्ट्रेस ने शुरू की तैयारी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...