Home Breaking News हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया 2 लाख 9 हजार क्यूसेक पानी, क्या फिर डूब जाएगी राजधानी?
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया 2 लाख 9 हजार क्यूसेक पानी, क्या फिर डूब जाएगी राजधानी?

Share
Share

दिल्ली में बाढ़ का खतरा अभी तक टला नहीं है. हथिनीकुंड बैराज से एक बार फिर से पानी छोड़े जाने की वजह से यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की आशंका व्यक्त की गई है. बैराज से छोड़ा गया पानी कल शाम तक दिल्ली पहुंचेगा ऐसे में यमुना का जलस्तर 206.70 मीटर पहुंचने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. जलस्तर में बढ़ोतरी की आशंका को देखते हुए दिल्ली प्रशासन ने निचले इलाकों में मुनादी करना शुरू कर दिया है.

शुक्रवार शाम जहां नदी का जलस्तर 205.34 मीटर दर्ज किया गया था वहां, आज यानी शनिवार को दोपहर तीन बजे जलस्तर मामूली गिरावट के बाद 205.17 दर्ज किया गया है. हालांकि, देर शाम या फिर रात में नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की आशंका व्यक्त की गई है. कल यानी रविवार शाम तक यमुना का जलस्तर 206.70 पहुंच सकता है. ऐसे में दिल्ली में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

Aaj Ka Panchang, 22 July 2023: आज सावन शुक्ल चतुर्थी तिथि, जानें सभी शुभ मुहूर्त और योग का समय

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को हथिनीकुंड बैराज से 2 लाख 9 हजार क्यूसेक पानी यमुना में छोड़ा गया है. पिछले हफ्ते यमुना के पानी ने ही दिल्ली में भारी तबाही मचाई थी और लाल किला, दिल्ली सचिवालय, अक्षरधाम, मयूर बिहार समेत कई इलाके जलमग्न हो गए थे. अब जब यमुना नदी का जलस्तर धीरे-धीरे नीचे जा रहा था कि बैराज से पानी छोड़ दिया गया है.

पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश दिल्ली के लिए बनी आफत

दरअसल, पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश की वजह से यमुना नदी का जलस्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यही वजह है कि हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी को दिल्ली पहुंचने में 24 घंटे से अधिक का समय लगता है.

See also  दिल्ली में यमुना के जल स्तर ने तोड़ा 45 साल पुराना रिकॉर्ड, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा

हिंडन नदी भी उफान पर

उधर गाजियाबाद में हिंडन नदी भी उफान पर है. नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसकी वजह से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. स्थिति ऐसे हो गई है कि हिंडन नदी का पानी हिंडन बिहार, सिटी फॉरेस्टर कॉलोनी, कृष्णा गौशाला कॉलोनी और नंद ग्राम कॉलोनी इलाके में घुस गया है. यहां भी प्रशासन की ओर से नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है. पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने नदी किनारे फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चला था. इसके लिए 17 ट्रैक्टरों की मदद ली गई.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...