दिल्ली में बाढ़ का खतरा अभी तक टला नहीं है. हथिनीकुंड बैराज से एक बार फिर से पानी छोड़े जाने की वजह से यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की आशंका व्यक्त की गई है. बैराज से छोड़ा गया पानी कल शाम तक दिल्ली पहुंचेगा ऐसे में यमुना का जलस्तर 206.70 मीटर पहुंचने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. जलस्तर में बढ़ोतरी की आशंका को देखते हुए दिल्ली प्रशासन ने निचले इलाकों में मुनादी करना शुरू कर दिया है.
शुक्रवार शाम जहां नदी का जलस्तर 205.34 मीटर दर्ज किया गया था वहां, आज यानी शनिवार को दोपहर तीन बजे जलस्तर मामूली गिरावट के बाद 205.17 दर्ज किया गया है. हालांकि, देर शाम या फिर रात में नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की आशंका व्यक्त की गई है. कल यानी रविवार शाम तक यमुना का जलस्तर 206.70 पहुंच सकता है. ऐसे में दिल्ली में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
Aaj Ka Panchang, 22 July 2023: आज सावन शुक्ल चतुर्थी तिथि, जानें सभी शुभ मुहूर्त और योग का समय
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को हथिनीकुंड बैराज से 2 लाख 9 हजार क्यूसेक पानी यमुना में छोड़ा गया है. पिछले हफ्ते यमुना के पानी ने ही दिल्ली में भारी तबाही मचाई थी और लाल किला, दिल्ली सचिवालय, अक्षरधाम, मयूर बिहार समेत कई इलाके जलमग्न हो गए थे. अब जब यमुना नदी का जलस्तर धीरे-धीरे नीचे जा रहा था कि बैराज से पानी छोड़ दिया गया है.
पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश दिल्ली के लिए बनी आफत
दरअसल, पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश की वजह से यमुना नदी का जलस्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यही वजह है कि हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी को दिल्ली पहुंचने में 24 घंटे से अधिक का समय लगता है.
हिंडन नदी भी उफान पर
उधर गाजियाबाद में हिंडन नदी भी उफान पर है. नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसकी वजह से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. स्थिति ऐसे हो गई है कि हिंडन नदी का पानी हिंडन बिहार, सिटी फॉरेस्टर कॉलोनी, कृष्णा गौशाला कॉलोनी और नंद ग्राम कॉलोनी इलाके में घुस गया है. यहां भी प्रशासन की ओर से नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है. पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने नदी किनारे फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चला था. इसके लिए 17 ट्रैक्टरों की मदद ली गई.