Home अपराध जहरीली टॉफी खाने से 2 सगी बहनों की मौत, परिजनों का आरोप- पड़ोसी ने छत पर फेंकी थी जहरीली टॉफी
अपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

जहरीली टॉफी खाने से 2 सगी बहनों की मौत, परिजनों का आरोप- पड़ोसी ने छत पर फेंकी थी जहरीली टॉफी

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में टॉफी खाने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों बहनों की मौत से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आनन-फानन में सीओ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. लड़कियों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने पड़ोसियों पर टॉफी में जहर देने का आरोप लगाया है. पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सौरई बुजुर्ग गांव की है. यहां रहने वाले राजकुमार प्रजापति बुधवार शाम परिवार सहित खाना पीना खाकर छत पर जाकर सो गए. इसके बाद गुरुवार सुबह उनकी 8 साल की बेटी वर्षा सोकर नहीं उठी तो राजकुमार ने उसे जगाने की कोशिश की. वर्षा के बिस्तर के पास टॉफी का रैपर पड़ा था.

राजकुमार ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि 8 साल की बेटी वर्षा, 4 साल की आरुषि पुत्री अशोक, 8 साल की साधना पुत्री वासुदेव, 7 साल की शालिनी पुत्री वासुदेव ने टॉफी खाई थी. इसके बाद चारों की तबीयत बिगड़ने लगी. उनके पेट में दर्द के साथ ही उल्टी और दस्त होने लगे.

Aaj Ka Panchang 18 August: शुक्रवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

बच्चियां अचेत होने लगीं. आनन-फानन में परिजन बच्चियों को लेकर सीएचसी इस्माइलपुर कड़ा में पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहां भी तबीयत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने तीन बच्चियों वर्षा, साधना व शालिनी को प्रयागराज के चिल्ड्रेन अस्पताल रेफर किया.

दो सगी बहनें साधना और शालिनी की रास्ते में मौत हो गई. दोनों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मौत की सूचना मिलते ही सिराथू सीओ अवधेश विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.

See also  कौशांबी में तांत्रिक के दरवाजे पर महिला ने जहर खाकर दी जान, थाने में दर्ज कराया था रेप और बंधक का केस

बच्चियों के पिता ने पुलिस को क्या बताया?

बच्ची के पिता राजकुमार ने कहा कि हम अपनी छत पर सो रहे थे. बिटिया भी हमारी सो रही थी. हम उतरकर दूसरे घर में छत पर पानी डालने चले गए थे. हमारे घर पर पड़ोस में रहने वाले शिव शंकर मिर्जा ने टॉफी फेंक दी थी. हमारी बिटिया ने उसे खा लिया. साधना, शालिनी और आरुषि ने भी टॉफी खाईं थीं. इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद सीएचसी स्माइलपुर कड़ा ले गए थे. वहां से डॉक्टर ने रेफर कर दिया.

घटना को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने कहा कि कड़ा धाम थाना क्षेत्र में सूचना मिली थी कि कुछ बच्चियों की टॉफी खाने से तबीयत खराब हो गई थी. इस प्रकरण में तत्काल अस्पताल भेजा गया, जिनको प्रयागराज रेफर किया गया. दो बच्चियों की मृत्यु हो गई है. परिजनों ने तहरीर दी है, उसके आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जो सत्यता होगी, जो साक्ष्य पाया जाएगा, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी. दो बच्चियों की हालत अभी सामान्य है, उनका इलाज चल रहा है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...