Home Breaking News नोएडा में फर्जी डिमेट अकाउंट खोल ठगी करने वाले 2 शातिर गिरफ्तार
Breaking Newsअध्यात्मएनसीआरनोएडा

नोएडा में फर्जी डिमेट अकाउंट खोल ठगी करने वाले 2 शातिर गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा।  नौकरी दिलाने का झांसा देने के बाद फर्जी तरीके से डिमेट अकाउंट खुलवाकर ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिरों को फेज वन कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान अभिषेक और विकास के रूप में हुई है। सेक्टर-16 से गिरफ्त में आए दोनों आरोपितों के पास से लैपटाप, मोबाइल फोन और नकदी सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं।

कोतवाली प्रभारी विरेशपाल गिरि ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित बीते दो साल में हजारों लोगों का 20 हजार डिमेट अकाउंट खोल लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं। आरोपितों ने नौकरी लगवाने का झांसा सभी को दिया, लेकिन नौकरी दी किसी को भी नहीं। गिरोह में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।

न्यू ईयर की पार्टी में बवाल, महिला के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में जमकर हुई मारपीट, देखिये video

बीते दिनों पुलिस को दी शिकायत में बलिया के प्रत्यक्ष चौहान ने बताया था कि उन्होंने वर्क इंडिया एप के माध्यम से नौकरी के लिए अप्लाई किया था। 26 दिसंबर को पीड़ित के मोबाइल पर वीवी स्टालिंग सेल्यूशन से साक्षात्कार के लिए मैसेज आया।

नौकरी लगवाने का दिया झांसा

उसी दिन प्रत्यक्ष इसके लिए नोएडा के सेक्टर-16 स्थित संबंधित कंपनी के आफिस पहुंचे। कंपनी में कार्यरत अभिषेक और विकास सहित अन्य लोगों ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर बैंक सहित अन्य प्रकार की जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद पीड़ित को एक नंबर दिया गया और उसी पर सीवी भेजने को कहा गया।

इसी दौरान पीड़ित के मोबाइल पर 05पैसा, एंजेल 01, बजान फिन्सर्व और आदित्य बिड़ला मनी के डिबेट अकाउंट खुलने के मैसेज आने लगे। आरोपितों ने लाभ कमाने के मकसद से प्रत्यक्ष की अनुमति के बिना चार फर्जी डिमेट अकाउंट खोले और नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की।

See also  नोएडा में स्कूज जा रही किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में गोली लगी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...