Home Breaking News सिविल इंजीनियर से 1 लाख की लूट करने वाले 2 शातिर लुटेरे 10 घंटे में गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

सिविल इंजीनियर से 1 लाख की लूट करने वाले 2 शातिर लुटेरे 10 घंटे में गिरफ्तार

Share
Share

गौतमबुद्धनगर के दनकौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित यमुना एक्सप्रेसवे के नजदीक एक कंपनी के सिविल इंजीनियर से बाइक सवार बदमाशों ने लूट की थी। वारदात में तमंचे के बल पर 1 लाख रुपये की लूट हुई थी। इस संबंध में पीड़ित ने दनकौर कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। दनकौर की पुलिस ने दस घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा करते हुए इस प्रकरण में सिविल इंजीनियर के साथ काम करने वाले एक कर्मचारी समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि, पुलिस का कहना है कि पीड़ित इंजीनियर के साथी कर्मचारी ने ही लूट की योजना बनाई थी। पुलिस बदमाशों से अन्य दो साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। इसके बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

अमेरिका में RNC अध्यक्ष पद के दावेदार हरमीत ढिल्लों का छलका दर्द-सिख होने कारण रिपब्लिकन बना रहे निशाना

लूट के समय सिविल इंजीनियर के साथ ही था साजिशकर्ता

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित तेज प्रताप सिंह ग्रेटर नोएडा में स्थित एक कंपनी में सिविल इंजीनियर है। तेज प्रताप ने पुलिस को बताया था कि, वह एक जगह से कंपनी के 1 लाख रुपये लेकर अपने साथ काम करने वाले कर्मचारी गुलफाम निवासी उस्मानपुर कोतवाली दनकौर के साथ बाइक से ही दनकौर की तरफ आ रहे थे। बाइक को गुलफाम ही चला रहा था। पीड़ित का आरोप है कि, जब वह दनकौर कस्बे के नजदीक पहुंचा था, उसी दौरान उनके पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आए 3 बदमाशों ने तमंचा सटाकर उनको रोक लिया था। इस दौरान आरोपियों ने तेज प्रताप सिंह से 1 लाख रुपये का कैश लूट लिया।

See also  5वें दिन स्थिर पेट्रोल, डीजल के दाम, ब्रेंट क्रूड इस सप्ताह 2 फीसदी तेज

दो आरोपियों की पुलिस को तलाश

जानकारी के लिए बता दें कि, पुलिस ने शक होने पर कर्मचारी गुलफाम से पूछताछ शूरू की तो उसने पुलिस को बताया कि, उसने ही लूट की घटना की योजना बनाई थी। उसके अन्य तीन साथियों ने इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी गुलफाम और उसके साथी नौशाद निवासी बुलंदशहर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा और करीब 49 हजार रुपये कैश और बिना नंबर की एक बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस का कहना है कि, इस प्रकरण में अभी भी आरोपी इरफान और आदिल फरार हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...