Home Breaking News बलिया: पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्‍टल में 20 साल की छात्रा ने फांसी लगाई, प्रेमी से चल रही थी अनबन
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बलिया: पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्‍टल में 20 साल की छात्रा ने फांसी लगाई, प्रेमी से चल रही थी अनबन

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पॉलिटेक्निक की एक छात्रा ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाली लड़की राजाकीय महिला पालिटेक्निक में आईटी फर्स्ट इयर कि छात्रा थी. पुलिस ने बताया कि मृतक छात्रा कानपुर कि रहने वाली थी. मृतक छात्रा के पास सोसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टमे के लिए भेज दिया है.

पुलिस की जांच में पता लचा कि जिस लड़के से मृतक छात्रा का अफेयर था. लड़की ने उसको वीडियो कॉल करके संपर्क करने कि कोशिश की थी. साथ ही लड़के को कई बार मैसेज भी किया था. दूसरी तरफ से लड़के का कोई रिप्लाई नहीं आया था. इस वजह से परेशान होकर आईटी फर्स्ट की छात्रा ने हॉस्टल में जाकर पंखे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

कानपुर से आ रहे मृतक के परिजन

पुलिस अधिकारी देव रंजन वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है. कानपुर में रहने वाले परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजन बलिया आ रहे हैं. परिजनों के शिकायत के आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सुसाइड के बाद हॉस्टल के बच्चों में हड़कंप

इस मामले पर महिला राजकीय पालीटेक्निक के प्रिंसिपल सुनिल कुमार सोनकर का कहना है कि उन्हें रात में छात्रा के सुसाइड करने की जानकारी मिली थी. हॉस्टल में बच्चे शोर मचा रहे थे. पॉलिटेक्निक के जो लोग स्टाफ में थे. वहां हॉस्टल पर पहुंचे. पुलिस को छात्रा की सुसाइड की जानकारी दी. साथ ही जिला प्रशासन को भी सूचना दी गई.

See also  निधि गुप्‍ता की हत्या के आरोपी सूफियान के पैर में लखनऊ पुलिस ने मारी गोली, 25 हजार का था इनाम

मृतक छात्रा के पास से जो मोबाइल मिला है. पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है. साथ ही हॉस्टल के जिस कमरे में छात्रा ने आत्महत्या की है, उसे भी सील कर दिया गया है. हॉस्टल की वार्ड ने बताया की छात्रा सामान्य तरीके से रहती थी.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...