देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य सरकार की उपलब्धियों पर संतोष जताते हुए जिलों के प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में प्रवास के निर्देश दिए हैं। इस दौरान वे पार्टी संगठन से समन्वय बनाते हुए कार्यकर्त्ताओं के साथ विमर्श करेंगे। साथ ही सरकार की पांच-पांच उपलब्धियों के अलावा केंद्र पोषित योजनाओं के संबंध में आमजन से चर्चा करेंगे। ऐसा ही क्रम विधायकों, दायित्वधारियों का भी चलेगा। नड्डा ने यह भी कहा कि मंत्रियों के प्रवास कार्यक्रमों के संबंध में वह 20 दिन में फीडबैक देखेंगे, जो पार्टी संगठन के माध्यम से उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।
उत्तराखंड प्रवास के अंतिम दिन भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने सोमवार को बीजापुर गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री एवं उनके मंत्रिमंडल के साथ सरकार के कामकाज की समीक्षा की। इस दौरान सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने सरकार के अब तक के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया। नड्डा ने उपलब्धियों पर संतोष जताया और कहा कि उपलब्धियां और सरकार की योजनाएं आमजन के बीच जानी चाहिए। इसके लिए मंत्रियों को भी पहल करनी होगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि पार्टी संगठन से समन्वय के साथ सभी जिलों के प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में प्रवास करें। इस दौरान कम से कम पांच बड़ी उपलब्धियों के साथ ही केंद्र की योजनाओं के बारे में जनता को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि मंत्रियों की भांति दायित्वधारी जिलों और विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में प्रवास करें।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों के अनुसार सभी प्रभारी मंत्री जिलों में प्रवास के दौरान रात्रि विश्राम करेंगे और एक कार्यकर्त्ता के घर भोजन करेंगे। साथ ही भ्रमण में पार्टी पदाधिकारियोंको भी साथ लेंगे। सरकार की उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा। भगत ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान वह उनके साथ रहेंगे, जबकि मंत्रियों के दौरों में प्रांतीय उपाध्यक्ष, महामंत्री व अन्य प्रांतीय पदाधिकारी। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को पार्टी की कोर कमेटी की बैठक होगी, जिसमें मंत्रियों के प्रवास कार्यक्रम के संबंध में फीडबैक लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा जाएगा।