Home Breaking News 200 चाबी और फर्जी नंबर प्लेट बरामद: महज तीन से चार मिनट में कर लेते थे कोई भी कार चोरी, मेरठ के दो बदमाश गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

200 चाबी और फर्जी नंबर प्लेट बरामद: महज तीन से चार मिनट में कर लेते थे कोई भी कार चोरी, मेरठ के दो बदमाश गिरफ्तार

Share
Share

नई दिल्ली। मध्य जिला पुलिस की वाहन चोरी निरोधक दस्ता (एएटीएस) की टीम ने 25 वर्ष (ढाई दशक) से दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी लिप्त एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों- मेरठ के शकूर नगर निवासी इंतेजार और आसिफ को गिरफ्तार किया है। बदमाशों चोरी की पांच कारें, पिस्टल और कार चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद हुए हैं। बदमाश दो से तीन मिनट में किसी भी कार की नकली चाबी बनाकर वारदात को अंजाम दे देते थे। पिछले आठ माह से दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही थी।

मध्य जिले की पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान के मुताबिक, वाहन चोरी पर लगाम लगाने के लिए वाहन चोरी निरोधक दस्ता (एएटीएस) के प्रभारी एसआइ संदीप गोदारा के नेतृत्व में एसआइ रवि शंकर, इस्लामुद्दीन, एएसआइ विनोद, अजय, कंवर पाल, हवलदार विनोद, शेखर, सुरेंद्र, राकेश प्रवीण, लुकमान और सिपाही प्रवीण, अतुल राजेश की टीम बनाई गई थी। इसी टीम ने एसीपी योगेश मल्होत्रा के देखरेख में मोस्ट वांटेड इन वाहन चोरों को 26 फरवरी को क्रेटा कार के साथ रिंग रोड के पास से दबोचा। इनसे पूछताछ के बाद चोरी की पांच कारें बरामद की गई।

इंतजार की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। 11 नवंबर, 2020 को आरोपित चोरी की गाड़ी से भाग रहा था। इस दौरान उसने न्यू फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र में पुलिस टीम को टक्कर मार दी थी। इस मामले में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। जांच में पता चला है कि इंतेजार ने दो शादियां की हैं और उसके आठ बच्चे हैं। वह 25 साल से वाहन चोरी में लिप्त है

See also  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, वीरांगनाओं को किया सम्मानित

वहीं, आरोपित आसिफ इंतजार का दायां हाथ है। वह तकनीकी जानकार भी है। गाडि़यों के इंजन की उसे अच्छी जानकारी है। वह साफ्टवेयर की मदद से दो से तीन मिनट में ही किसी भी कार की नकली चाबी बना लेता है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपितों पर दिल्ली-एनसीआर में दर्जनों मामले दर्ज हैं। फिलहाल दोनों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...