Home Breaking News 2017 में दो जिलों में हुई 50 लाख की बैंक डकैती का ग्रेटर नॉएडा पुलिस ने किया पर्दापाश, पुलिस मुख्यालय से घटना का आवरण करने पर था 2.5 लाख का इनाम, गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, चार बदमाश फरार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेश

2017 में दो जिलों में हुई 50 लाख की बैंक डकैती का ग्रेटर नॉएडा पुलिस ने किया पर्दापाश, पुलिस मुख्यालय से घटना का आवरण करने पर था 2.5 लाख का इनाम, गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, चार बदमाश फरार

Share
Share
बर्ष 2017 में दो अलग -अलग जिलों में हुई बैंक डकैती और डकैती के दौरान दो गार्डों की हत्या का पर्दापाश करते हुए नॉएडा थाना सेक्टर-39 और ग्रेटर नोएडा ईकोटेक -1 पुलिस की सयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर ढाई लाख के इनामी बावरिया गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तारकर जेल भेजा है। जबकि इनके चार अन्य साथी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी फरार हैं जिनके पास से लुटे हुए 75 हजार रुपये और अवैध तमंचा जिंदा कारतूस लूट की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं, यह मोटरसाइकिल बर्ष 2018 में थाना इकोटेक -एक क्षेत्र से लूटी गई थी जिसमें यह बांछित थे | 
 
ग्रेटर नॉएडा थाना इकोटेक पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह दोनों शातिर बदमाश समय सिंह उर्फ़ अशोक उर्फ़ सब्बो और दीपक हैं जो बाबरिया गैंग के सदस्य हैं जिन्होंने बर्ष 2017 में गोण्डा में बैंक से 50 की डकैती डालकर गार्ड की हत्या की थी जबकि प्रतापगढ़ में बैंक डकैती में असफल होने पर गार्ड को मार दिया था। साथ ही बर्ष 2018 में थाना इकोटेक – एक क्षेत्र से मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम भी दिया था जिसमें यह दोनों बांछित चल रहें थे जिसका खुलासा करते हुए थाना इकोटेक – एक और थाना सेक्टर – 39 पुलिस की सयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं वही इन दो जिलों में हुई बैंक डकैती का खुलासा करने वाली टीम पर पुलिस मुख्यालय द्वारा ढाई लाख का इनाम भी घोषित किया गया था वही इस लूट को अंजाम देने वाले इस गैंग के चार बदमाश अभी भी फरार हैं।  
 
वही पुलिस के आलाधिकारी की मानें तो थाना इकोटेक-एक और थाना सेक्टर- 39 पुलिस की सयुक्त टीम ने बर्ष 2017में गोण्डा और प्रतापगढ़ में हुई बैंकों में लूट करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर बैंक डकैती का पर्दापाश किया हैं इन दो जिलों में हुई बैंक डकैती में दोनों बैंकों में लूट के दौरान दो गार्डों की हत्या भी हुई थी जिसमें प्रतापगढ़ में लूट के दौरान गार्ड की हत्या तो हुई थी लेकिन कोई केस नहीं गया था जबकि गोंडा में बैंक से 50 लाख की लूट और एक गार्ड की हत्या हुई थी जिसके अनावरण के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा ढाई लाख का इनाम घोषित किया गया था जिसका इन दोनों बदमाशों पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान बताया हैं जबकि बर्ष 2018 में इकोटेक -एक क्षेत्र से मोटर साईकिल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें यह बदमाश बांछित थे। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के 75 हजार रुपये, लूट की दो मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस के खाली खोखा बरामद किये हैं इस तरह से इन दोनों घटनाओ का पुलिस ने अनावरण किया हैं | 
See also  Noida crime: लोन दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी गिरफ्तार, अब तक लाखों की कर चुके ठगी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...