Home Breaking News 2022 में UP का CM नहीं बनने दूंगा…ओवैसी के चैलेंंज को एक्‍सेप्‍ट कर जानिए क्या कहा योगी ने
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

2022 में UP का CM नहीं बनने दूंगा…ओवैसी के चैलेंंज को एक्‍सेप्‍ट कर जानिए क्या कहा योगी ने

Share
Share

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अभी से चुनावी सरगर्मी दिखाई देनी शुरू हो गई है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 2022 में योगी आदित्यनाथ को सीएम नहीं बनने देने की चुनौती दी थी। ओवैसी की इस घोषणा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने ओवैसी को बड़ा नेता करार दिया और उनकी चुनौती को स्वीकार भी कर लिया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी हमारे देश के बड़े नेता हैं, लेकिन वह भूल रहे हैं कि यूपी के अंदर वह बीजेपी को चैलेंज नहीं कर सकते क्यों कि भाजपा यहां अपने मूल्यों और मुद्दों के साथ चुनाव लड़ती है। उन्होनें कहा कि  अगर ओवैसी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी को चुनौती दी है तो बीजेपी का कार्यकर्ता उनकी चुनौती को स्वीकारते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि 2022 विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाएगी।

बता दें कि कुछ दिन पहले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा था कि वे लोग ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एवं छोटी पार्टियों के गठबंधन भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ मिलकर यूपी में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। हैदराबाद के सांसद ने हिन्दी में ट्वीट कर घोषणा की कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी। ओवैसी आमतौर पर अंग्रेजी में सोशल मीडिया पर संदेश देते हैं।

See also  दलित नाबालिग से रेप कर कुएं में डाला, 6 दिनो से FIR दर्ज कराने के लिए भटक रहे मां-बाप, कैमरे के सामने जवाब देने पर इस तरह बचते दिखे एसपी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...