Home Breaking News 21 KG के चांदी के झूले पर झूलेंगे रामलला, अयोध्या में एंट्री के लिए RT-PCR अनिवार्य
Breaking Newsअध्यात्मउत्तरप्रदेशधर्म-दर्शनराज्‍य

21 KG के चांदी के झूले पर झूलेंगे रामलला, अयोध्या में एंट्री के लिए RT-PCR अनिवार्य

Share
Share

अयोध्‍या में 11 अगस्‍त से झूला मेला की शुरुआत हो गई। कोरोना की वजह से इस बार पहले जैसी धूमधाम नहीं है। लेकिन तेजी से हो रहे भव्‍य राममंदिर निर्माण के बीच राम जन्‍मभूमि परिसर में रामलला को को 21 किलोग्राम चांदी के झूले में झुलाया जाएगा। भक्‍त राम झरोखे से अयोध्‍या में बन रहे रामलला मंदिर का दर्शन कर पाएंगे।

यह पहला मौका है जब रामलला के लिए चांदी का विशेष झूला बनवाया गया है। श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के महासचिव चंपत राय ने झूले की एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि रक्षाबंधन तक रामलला इसी विशेष झूले में झूला झूलेंगे। परंपराओं के मुताबिक अयोध्‍या में हर वर्ष श्रावण शुक्‍ल तृतीया को झूलन महोत्‍सव की शुरुआत होती है। इस मौके पर अयोध्‍या के सभी प्रमुख मंदिरों से विग्रह मणि पर्वत तक पालकियों में गाजे-बाजे के साथ जाते हैं। वहीं पर झूला झूलते हैं। मणि पर्वत वही जगह है जहां माता सीता झूला झूलने आया करती थीं। इसी वजह से यहां हर वर्ष श्रावण शुक्‍ल तृतीया को बड़े महोत्‍सव का आयोजन किया जाता है।

अयोध्‍या में प्रवेश के लिए आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी 

अयोध्‍या में प्रवेश के लिए आरअी-पीसीआर निगेटिव की रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया गया है। कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के चलते इस बार झूला महोत्‍सव को काफी सीमित रखा गया है। यात्रियों से कहा गया है कि उन्‍हें अपने साथ 72 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर निगेटिव की रिपोर्ट लानी होगी।

राम झरोखे से होंगे दर्शन

अयोध्‍या में भक्‍तों के लिए रामलला के दर्शन के रास्‍ते में एक झरोखा खोला जा रहा है। इसके जरिए राममंदिर निर्माण को देखा जा सकेगा। इस झरोखे को राम झरोखा का नाम दिया गया है। यह 20 फीट की चौड़ाई में राममंदिर परिसर के पश्चिमी दीवार पर खोला गया है। बताया जा रहा है कि यह अगले एक हफ्ते में बनकर तैयार हो जाएगा। लोग इससे मंदिर का निर्माण देख सकेंगे।

See also  'SORRY BUBU' ...अब ये क्या बवाल है? नोएडा से मेरठ तक लगे अजीबोगरीब पोस्टर, पुलिस के भी छूटे पसीने
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...