नोएडा। पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहा एक छात्र शनिवार देर शाम गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के सामने कूद गया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया।
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, छात्र ने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में अभी कुछ भी साफ नहीं हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक हरियाणा का शैलेंद्र शर्मा पिछले करीब 25 वर्षों से नोएडा के सेक्टर-36 में रह रहे हैं।
Aaj ka Panchang: देखें आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, आज है महेश नवमी और रवि योग
उनका 21 वर्षीय बेटा जयेंद्र पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहा था। शनिवार देर शाम उसने गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रैक पर आ रही मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार स्वजन के भी इस बात की जानकारी नहीं है कि उसने आत्महत्या क्यों की है। मामले की जांच की जा रही है।