Home Breaking News 217 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी मामला, PSL निदेशकों के परिसरों में छापेमारी, जब्त किए गए 1.99 करोड़ रुपये
Breaking Newsराष्ट्रीय

217 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी मामला, PSL निदेशकों के परिसरों में छापेमारी, जब्त किए गए 1.99 करोड़ रुपये

Share
Share

नई दिल्ली। लगभग 217 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के चार मामले दर्ज करने के बाद सीबीआइ ने पीएसएल निदेशकों और अन्य के परिसरों पर गुरुवार को छापेमारी की। ये छापेमारी एक साथ मुंबई, दमन, कच्छ, नोएडा और दिल्ली के 12 स्थानों पर की गई। इस दौरान सीबीआइ ने 90,413 अमेरिकी डालर और 1.99 करोड़ रुपये जब्त किए। इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आइडीबीआइ बैंक लिमिटेड और एक्जिम बैंक की शिकायतों के आधार पर कुल 217.37 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

तीन बैंकों से जुड़े मामले

धोखाधड़ी का पहला मामला केनरा बैंक से जुड़ा है, जो लगभग 30.49 करोड़ का है। दूसरा मामला ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स में 51.90 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का है। सीबीआइ के अनुसार, आरोप लगाया गया कि पाइप निर्माण और पाइप कोटिंग के कारोबार में शामिल निजी कंपनी ने ई-सिंडिकेट बैंक से ऋण सुविधाओं का लाभ उठाया और इसके बाद राशि को अपनी सहायक कंपनियों में भेज दिया। तीसरा मामला आइडीबीआइ बैंक लिमिटेड से 29.06 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से संबंधित है। कंपनी और उसके अधिकारियों पर एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक आफ इंडिया में 105.92 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया था।

UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 22 IPS के ट्रांसफर; 12 जिलों में बदले SSP-SP; देखें पूरी लिस्ट

करोड़ों रुपये की बैंक धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज

सीबीआइ ने बैंक आफ बड़ौदा की अगुवाई वाले 17 बैंकों से 4,957 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में मुंबई की प्रतिभा इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसके चार निदेशकों और जमानतदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के क्षेत्र में काम करती है।

See also  खान विभाग की एमनेस्टी योजना अब 31 मार्च तक प्रभावी

एबीजी शिपयार्ड के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला 

सीबीआइ ने एबीजी शिपयार्ड के पूर्व अध्यक्ष ऋषि अग्रवाल के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम से 1,688 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। एजेंसी ने वडराज सीमेंट कंपनी, अग्रवाल और दो अन्य पर आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और आपराधिक कदाचार के आरोप में मामला दर्ज किया है। धोखाधड़ी करने से बैंक कंसोर्टियम को 1688.41 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआइ ने मुंबई और जयपुर सहित तीन स्थानों पर तलाशी ली थी, जिसमें कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए थे।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...