Home Breaking News 22 बैटल में ऊधमसिंहनगर फतह के लिए बीजेपी को बंगाली वोटर्स से बड़ी उम्मीद
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

22 बैटल में ऊधमसिंहनगर फतह के लिए बीजेपी को बंगाली वोटर्स से बड़ी उम्मीद

Share
Share

रुद्रपुर : ऊधम सिंह नगर जिले में बंगाली समाज के करीब तीन लाख लोग रहते हैं। इनमें सितारगंज, गदरपुर व रुदपुर ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां पर बंगाली समुदाय का वोट निर्णायक भूमिका में रहता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसी नब्ज को पकड़ते हुए विस्थापित बंगाली समाज के जाति प्रमाण पत्र पर लंबे अरसे से लिखे जाने वाले पूर्वी पाकिस्तान व बांग्लादेश शब्द को हटा दिया है। पूर्वी पाकिस्तान व बाग्लादेशी लिखे जाने को समाज कलंक मानता था। इस प्रमुख मांग के पूरा होने से समाज का रुझान भाजपा की ओर बढ़ा है, तो भाजपा भी इसे भुनाने में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती।

आजादी के बाद बंगाली समाज के लोगों को दिनेशपुर, सितारगंज, रुद्रपुर, शक्तिफार्म में बसाया गया। इसके बाद 1971-72 में भी बांग्लादेश से आए लोगों को बसाया गया। वर्तमान में राज्य में इनकी करीब तीन लाख की आबादी है। रुद्रपुर विस क्षेत्र में ही 1.85 लाख में से करीब 40 हजार बंगाली समाज के वोटर हैं। इसी तरह सितारगंज में करीब 1.10 लाख में से 42 हजार और गदरपुर में 1.27 लाख में से 24 हजार मतदाता इसी समाज से हैं। यही वजह है कि बंगाली समाज को लुभाने के लिए सभी दल कोशिश करते हैं। इसके अलावा किच्छा, नानकमत्ता, खटीमा व काशीपुर में भी समाज के लोग रहते हैं।

अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने का भरोसा

वहीं अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाली समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व व भारत सरकार से वार्ता का भरोसा दिया है। इससे बंगाली समुदाय की उम्मीद भाजपा से और बढ़ गई है। इसके अलावा बंगाली बाहुल्य क्षेत्र शक्तिफार्म को सीधे हाईवे से जोडऩे वाली सिरसा मोड़-शक्तिफार्म का निर्माण, दिनेशपुर में शहीद खुदीराम बोस के नाम से स्टेडियम का निर्माण सरकार कर रही है। शक्तिफार्म को उपतहसील बनाने की घोषणा भी की है।

See also  थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा ₹3,70,50,000 (तीन करोड़ सत्तर लाख पचास हजार रुपए) कैश बरामद किए गए।

ये हैं समाज की मांगें

  • बंगाली समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा देने
  • यूएस नगर के बंगाली बाहुल्य क्षेत्रों के विद्यालयों में बांग्ला शिक्षा की पढ़ाई स्थायी रूप से संचालित करना
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...