रिपोर्टर- जीवेश तरुण
बिहार-बेगूसराय: बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया जहां दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में युवक को निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना लाखो थाना क्षेत्र के इनियार गांव की है। घायल युवक की पहचान इनियार निवासी सौगरथ सिंह के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि विकास कुमार अपने घर पर गाय को चारा दे रहा था उसी दरमियां तीन के संख्या में अपराधियों ने उसके घर पर पहुंचकर गोली मार दी गोली लगने से वहीं पर विकास कुमार गिर गया जब घरवालों ने गोली का अबाज सुना तो निकाल कर बाहर आया तो अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया । आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है। वही लाखो थाना अध्यक्ष ने बताया कि आपसी विवाद के लेकर विकास कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया। फिलहाल सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही है और अपराधी के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी भी की जा रही है। बताते चलें कि 28 अगस्त को भी बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान में घुसकर सारा सोना चांदी लूट लिया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। सोना चांदी लूट कांड में तकरीबन एक करोड़ से अधिक सोना चांदी अपराधियों के द्वारा लूट ली गई थी और बेखौफ होकर फायरिंग करते हुए वहां से निकल गया। जिसका सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर से अपराधियों के द्वारा देखी जा रही है फायरिंग करते। बरहाल जो भी हो जिस तरीके से बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है वह कहीं ना कहीं पुलिस पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा होते नजर आ रहा है। जिस तरीके से बेगूसराय में लगातार अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है वहीं लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।