Home Breaking News 24 साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में गायब युवक, 24 साल बाद वापस आया घर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

24 साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में गायब युवक, 24 साल बाद वापस आया घर

Share
Share

 नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर: बुलंदशहर में 24 साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुआ खुशनूद 24 साल बाद घर वापस लौट आया। बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेखान निवासी खुशनूद की इस तरह वापसी पर हर आश्चर्यचकित है।

बता दें कि 24 साल पहले अपने मालिक से कहासुनी पर खुशनूद अचानक गायब हुआ था, जिसमें खुशनूद के परिजनों ने उसके मालिक समेत 6 लोगों अपरहण की धाराओं में मामला भी दर्ज कराया था। हालांकि जांच में मामला संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने मुकदमे अपनी फाइनल रिपोर्ट लगाते हुए केस की फ़ाइल को बंद कर दिया था। 24 साल बाद अचानक घर लौटने पर न सिर्फ खुशनूद का परिवार बल्कि आस-पड़ोस के लोग भी आश्चर्यचकित हैं। वहीं जिन लोगों के ख़िलाफ़ खुशनूद के परिवार ने एफआईआर कराई थी, उन लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने भी खुशनूद से पूछताछ की। #टी एन आई की टीम# से बात करते हुए खुशनूद ने बताया कि वो गुजरात में जिस शख्स के साथ तनख्वाह पर दरी-चादर बेचने का कार्य करता था, उससे उस दौरान इसकी कहासुनी हुई थी। जिसके बाद वहां से गायब हो गया था। 24 साल पहले मोबाइल चलन में न होने की वजह से खुशनूद अपने परिवार को भी इसकी जानकारी नहीं दे सका। खुशनूद कि जो बेटी उस वक्त महज 6 महीने की थी आज 24 साल बाद वो पिता को पहचानती भी नहीं।

See also  कई बार रिश्‍ता तोड़ने की कोशिश, और भी लड़कियों से थे सौरभ के संबंध! शिल्‍पा सुसाइड केस का सच क्‍या है?
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...