Home Breaking News 24 घंटे में रिकॉर्ड 122 मरीजों की मौत, 5654 नए संक्रमित मिले, एक्टिव केस 55 हजार पार
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

24 घंटे में रिकॉर्ड 122 मरीजों की मौत, 5654 नए संक्रमित मिले, एक्टिव केस 55 हजार पार

Share
Share

देहरादून।उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 122 मरीजों की मौत हुई है। यह अब तक एक दिन में हुई सर्वाधिक मौत का आंकड़ा हैं, जबकि प्रदेशभर में 5654 लोग कोरोना संक्रमित भी मिले हैं। अब तक अप्रैल माह में 80110 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यह अब तक आए कुल मामलों का करीब 44 फीसद है, जबकि इस दौरान 907 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस हिसाब से 35 फीसद मौत अप्रैल में हुई हैं।

देहरादून शुक्रवार को पांच नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए, जबकि संक्रमण की रोकथाम हो जाने पर तीन जोन समाप्त भी किए गए। अब जिले में 53 कंटेनमेंट जोन शेष हैं। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, श्यामपुर में गुड्डू प्लॉट, चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश में मंदिर मार्ग, चंद्रेश्वर नगर में दयानंद मार्ग, मसूरी में गणेश होटल व डोईवाला में ग्राम खत्ता में कंटेनमेंट जोन बनाए गए। इसके अलावा कोरोना संक्रमण की रोकथाम कर लिए जाने पर 625 सत्य विहार, 104 सालावाला व यूनिसन वल्र्ड स्कूल में बनाए गए कंटेनमेंट जोन समाप्त कर दिए गए।

See also  यूपी में भी मानसून हुआ एक्टिव, बारिश की वजह से मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर भर गया पानी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...