Home अपराध 25 लाख 12 हजार रूपये लूट की घटना का पुलिस ने किआ खुलासा,25 हजार रूपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार….
अपराधउत्तरप्रदेश

25 लाख 12 हजार रूपये लूट की घटना का पुलिस ने किआ खुलासा,25 हजार रूपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार….

Share
Share

23.जून .2019 को मुखबिर की सूचना पर थाना दादरी पुलिस द्वारा बुलन्दशहर के आढती के मुनीमो से 25 लाख 12 हजार रूपये की लूट के वांछित 25 हजार के इनामी अभियुक्त वेदू उर्फ वेदराम को लूट के 8 लाख रूपये व अभियुक्त वेदू से पूछताछ में प्रकाश में आये एक अन्य अभियुक्त अजय उर्फ कवरपाल पुत्र ओमपाल निवासी कस्बा बिलासपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर को लूट के 50 हजार रूपये सहित गिरफ्तार किया गया है.

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में 5.जून.2019 को घोडी बछेडा रामगढ फाटक के पास इरफान अहमद खान पुत्र गुफरान अहमद खान नि0 नई मण्डी बुलन्दशहर के मुनीम कपिल व अमित से 25 लाख 12 हजार रूपये मय वैगन आर कार लूट ली गयी थी. इस घटना के अभियुक्त सुनील, उमेश, परमेन्द्र उर्फ बिट्टू को 10 लाख 50 हजार रूपये व लूटी गयी वैगन आर कार व घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो गाडी व मोटर साईकिल के साथ 17.जून.2019 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा अभियुक्त रोबिन को लूट के 1 लाख 60 हजार रूपये व लूटे के रूपयो से खरीदी गयी ईको वैन गाडी के साथ पुलिस मुठभेड के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया था. घटना मे शामिल अभियुक्त सचिन द्वारा दिनांक 17.06.2019 को पुलिस की घेराबन्दी व दबाव के चलते माननीय न्यायालय में आत्मसम्पर्ण किया गया था. अभियुक्त वेदू उर्फ वेदराम पुत्र भूलेराम निवासी कनारसी थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्धनगर द्वारा 25000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था.इस प्रकार 25 लाख 12 हजार रूपयो की लूट में से अब तक 20 लाख 60 हजार रूपये नगद व लूट के पैसो से खरीदी गयी ईको गाडी बरामद की गयी है.

See also  Greater Noida:अंबेडकर जयंती पर झांकी को लेकर विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट और पथराव,महिला समेत पांच घायल, 5 लोग गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...