बुलंदशहर से नीरज शर्मा:-
बुलंदशहर: बुलंदशहर ककोड़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक थाना ककोड श्री मिथिलेश कुमार उपाध्याय ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में देख रेख /शांति व्यवस्था एवं संदिग्ध /वाहनो की चैटिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिलती है। कि थाना सिकंदराबाद से गैंगस्टर में वांछित चल रहे 25- 25 हजार के दो इनामी अपराधी फैजल उर्फ फैजान व रिहान कहीं जाने की फिराक में और वैर फ्लाईओवर से आगे भौंरा गांव के पास स्थित अपना ढाबे पर बैठकर खाना खा रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक काकोड ने अपनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताए हुए ढाबे पर पहुंच गए और ढाबे की चारों ओर से घेराबंदी कर दोनों अभियुक्त फैजल उर्फ फैजान व रिहान को गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त फैजल उर्फ फैजान व रिहान शातिर किस्म के अपराधी हैं और वह दोनों सगे भाई हैं। इतना ही नहीं थाना सिकंदराबाद के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में भी शामिल हैं। जिसके द्वारा संगठित गैंग बनाकर घटनाओं को भी अंजाम दिया जाता रहा है। इन शातिर अपराधियों पर रंगदारी, हत्या के प्रयास जैसे गैंगस्टर की धाराओं में मुकदमे भी दर्ज हैं। इन मुकदमा में दोनों अभियुक्त फैजल उर्फ फैजान व रिहान वांछित चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर द्वारा 25- 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया था। वांछित अपराधी फैजल उर्फ फैजान व रिहान के विरुद्ध थाना सिकंदराबाद में रंगदारी हत्या का प्रयास आदि संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।
दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में थाना ककोड़ द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।