Home Breaking News आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, गिरफ्तार

Share
Share

आजमगढ़: बरदह पुलिस ने शनिवार की सुबह अहिरौली गांव के पास मुठभेड़ में अंतरजनपदीय छिनैती गैंग के 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के पास से पिस्टल, नकदी कारतूस, लूट की बाइक व सोने का जेवर बरामद हुआ है। गैंग में शामिल युवती समेत तीन अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बदमाशों ने 29 नवंबर को देवगांव-जिवली मार्ग पर गोड़हरा बाजार के पास रिश्तेदारी में आए अनुज चौधरी निवासी बुदाना, थाना मोदीनगर, गाजियाबाद को गोली मारकर उसकी सोने की चेन व अंगूठी छीन ली थी। अनुज चौधरी के दोस्त मोहित सिंह निवासी कादराबाद थाना मोदीनगर, गाजियाबाद की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था। पुलिस ने नौ दिसंबर को कुलदीप उर्फ कवलदीप निवासी भरथीपुर, थाना तरवां व अंशिका निवासी मानिकपुर, थाना गोला, गोरखपुर को भीरा से गिरफ्तार किया था। साथी दीपक यादव व दीपक राजभर भाग निकले थे। कुलदीप के पास से तमंचा, कारतूस, सोने की चेन व आठ हजार रुपये तथा अंशिका के पास से 3400 रुपये बरामद हुए थे।

मां की गुहार पर कब्र से निकलवाया आठ साल के बेटे का शव, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी सारे राज

पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश ने तीन फायर झोंके

पुलिस अधीक्षक ने दीपक राजभर निवासी ग्राम इरनी, बरदह पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। इंस्पेक्टर संजय सिंह को दीपक के अहिरौली गांव की तरफ जाने की सूचना मिली। पुलिस में घेराबंदी की, तो पुलिस को देखकर बदमाश ने पिस्टल से तीन फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में दो गोली बदमाश के दाहिने पैर में जा लगी। उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से पिस्टल, दो कारतूस, चार हजार रुपये, लूटी हुई बाइक व सोने का जेवर बरामद हुआ है।

See also  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तानी खिलाड़ी फिर बेइज्जत, फ्लाइट में घुसने की नहीं मिली अनुमति

आजमगढ़ व आसपास के जनपदों में घटनाओं को देते अंजाम

पुलिस ने घटना में शामिल दिनेश निवासी भरथीपुर, तरवां को भी देवगांव से गिरफ्तार कर लिया है। कुलदीप ने बताया कि आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर आदि जनपदों में घटनाओं को अंजाम देते हैं। 13 अगस्त को जिवली बाईपास पर जगदीश यादव निवासी चौकी पिलखुवा को गोली मारकर चेन लूटे थी। 19 नवंबर को मवई, थाना खेतासराय रोड से बाइक व मोबाइल लूटी गई थी। कुलदीप की निशानदेही पर बाइक भीरा पोखरे का पास से पुलिस ने बरामद किया।

गैंग में महिला को भी करते थे शामिल

गाजीपुर के थाना बहरियाबाद, कासिमाबाद, जौनपुर के थाना खेतासराय व चंदवक एवं थाना देवगांव में लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। महिला सदस्य को अपने गैंग में शामिल इसलिए करते थे, ताकि घटना के बाद महिला सदस्य को लूटी गई संपत्ति व असलहा देकर भेज दिया जाए।

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि गैंग के सदस्य पगडंडी, नहर व सुनसान रास्तों पर घटना करते हैं। बहरियाबाद में लूट करते समय पति-पत्नी को गोली मार दिए थे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...