Home Breaking News श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार का इनाम घोषित, उत्तराखंड में मिली लोकेशन, तलाश में 10 टीमें
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार का इनाम घोषित, उत्तराखंड में मिली लोकेशन, तलाश में 10 टीमें

Share
Share

देहरादून: Shrikant Tyagi Case: नोएडा के ओमेक्‍स ग्रेंड सोसायटी में महिला के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले में फरार श्रीकांत त्‍यागी (Shrikant Tyagi) की लोकेशन उत्‍तराखंड के ऋषिकेश और हरिद्वार में पाई गई है। जिसके बाद पुलिस अलर्ट पर है। संभावित ठिकानों पर खोज की जा रही है।

नोएडा पुलिस की तरफ से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की फुटेज से हरिद्वार में होने की जानकारी मिली है। ऋषिकेश में उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस हुई है। उत्तराखंड पुलिस इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की पूरी मदद कर रही है।

श्रीकांत त्यागी के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि नोएडा के कमिश्नर ने संपर्क किया था कि कुछ लोकेशन की जानकारी चाहिए, लेकिन इसके बाद संपर्क नहीं किया।

इसके अलावा नोएडा की एक टीम ऋषिकेश आई थी, लेकिन उन्होंने लोकल पुलिस से संपर्क नहीं किया। यदि यूपी पुलिस की ओर से कोई सहयोग मांगा जाता है तो पूरा सहयोग दिया जाएगा।

नोएडा पुलिस ऋषिकेश पुलिस से मांगी थी मदद 

वहीं ऋषिकेश के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी का कहना है कि नोएडा पुलिस ने फोन करके श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बारे में मदद मांगी थी। श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की लोकेशन हरिद्वार और ऋषिकेश में बताई जा रही थी।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सैनी ने बताया कि बीते रोज सुबह नोएडा पुलिस का फोन आया था। उसके बाद बीते रोज ही दिन में 2:30 बजे फिर नोएडा पुलिस का फोन आया कि हम लोग नहीं आ रहे हैं।

See also  अकेले ऑयन मॉर्गन से पीछे रह गया श्रीलंका, टीम के पास 200 मैच का अनुभव भी नहीं

स्थानीय पुलिस का कहना है कि संभवत श्रीकांत त्यागी की लोकेशन कहीं और मिलने के कारण नोएडा पुलिस यहां नहीं पहुंची।

अभी तक कहीं से कोई जानकारी सामने नहीं आई

वहीं हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने इस मामले से इनकार किया है। उनका कहना है कि इस संबंध में नोएडा पुलिस ने भी उनसे कोई संपर्क नहीं साधा है और श्रीकांत त्यागी के हरिद्वार में दिखने की भी अभी तक कहीं से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

महिला के साथ अभद्रता का वीडियो हुआ वायरल

भाजपा नेता का शुक्रवार को ओमेक्‍स ग्रेंड सोसायटी की एक महिला के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ है। करीब दो मिनट के वीडियो में भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी एक महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए दिख रहे हैं।

Share
Related Articles