ग्रेटर नोएडा। इकोटेक कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गए। पुलिस के साथ मुठभेड़ में 25 हज़ार के इनामी बदमाश अनिल को गोली लग गई।
बदमाश ने जुलाई के महीने में एक घर के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। ईकोटेक एक कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में इनामी बदमाश घायल हुआ है।