Home Breaking News नेफोवा की साप्ताहिक “जनता की थाली” में 5-5 रुपये में 250 लोगों ने खाना खाया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नेफोवा की साप्ताहिक “जनता की थाली” में 5-5 रुपये में 250 लोगों ने खाना खाया

Share
Share

नेफोवा ने एक बार फिर ग्रेनो वेस्ट के एकमूर्ति के पास 5 रुपये वाली जनता की थाली लगाई। आज की जनता की थाली नेफोवा महिला टीम के सदस्य तनु भार्गव और उनके पति सौरभ के वर्षगांठ के उपलक्ष्य में समर्पित था। आज खाने में छोले चावल, अचार और रसगुल्ले रखा गया था। तनु, सौरभ और ज्योति सिंह ने आज के जनता की थाली के लिए कच्चा राशन, सब्जियां तथा मिठाइयाँ उपलब्ध कराया। आज जनता की थाली में करीब 250-258 लोगों ने खाना खाया।

नेफोवा सदस्य राज कुमार एंव सागर गुप्ता ने बताया कि इकोविलेज-2 में शुद्ध तरीके से खाना बना कर एकमूर्ति के पास पहुँचाया गया जहाँ नेफोवा के अन्य सदस्यों ने खाना बाँटने में सहयोग किया।

जनता की थाली मे अक्सर बड़ी संख्या में मजदूर तबके के लोग भरपेट खाना खाते है और खाने के साथ साथ नेफोवा के प्रयासों की भी सराहना करते हैं। आज जनता की थाली का खाना बाँटने में नेफोवा सदस्य रंजना भरद्वाज, ज्योति जैसवाल, भावना गौर, बरनाली, अभिरुचि, मनीष कुमार, सागर गुप्ता, अमित सिंह, समीर भारद्वाज , देवेश चहल, नवल सिंह, विलोक भास्कर, गौरव अग्रवाल ने सहयोग किया।

See also  भाजपा ने रद्द किया मुखर्जी के निधन पर कार्यक्रम, नहीं जारी हुई ई-बुक
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...