नीरज शर्मा की ख़बर
बुलंदशहर: बुलंदशहर की स्याना कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात्रि चेकिंग के दौरान गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित ₹25000 के इनामी बदमाश सोनू कुरैशी को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार की रात्रि स्याना बुगरासी मार्ग स्थित लोहे के पुल के निकट चेकिंग के दौरान थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम नानपुर निवासी सोनू कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोनू कुरैशी पर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। मुकदमा के बाद से ही सोनू वांछित चल रहा था। जिसको लेकर सोनू पर ₹25000 का इनाम घोषित था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान सोनू को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। वही सोनू कुरैशी पर स्याना साहित अन्य पांच थानों में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।