Home Breaking News 27 केंद्रों पर गौतमबुद्ध नगर जिले में किशोरों को लगेंगे टीके, जानिए कहां-कहां हैं सेंटर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

27 केंद्रों पर गौतमबुद्ध नगर जिले में किशोरों को लगेंगे टीके, जानिए कहां-कहां हैं सेंटर

Share
Share

गौतमबुद्धनगर: गौतमबुद्ध नगर जिले के 27 टीकाकरण केंद्रों पर 15-18 आयु वर्ग के किशोरों को टीका लगाया जाएगा। शनिवार को इन केंद्रों के नाम स्वास्थ्य विभाग ने जारी कर दिए हैं। टीके के लिए पंजीकरण भी शुरू हो गया है। कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराने के बाद टीका लिया जा सकेगा। स्लॉट भी बुक किए जा सकते हैं।

टीकाकरण के लिए बनाए गए 27 केंद्रों में से 22 स्कूल हैं, जबकि पांच केंद्र सेक्टर-30 स्थित शिशु अस्पताल, ग्रेटर नोएडा का जिम्स, बादलपुर, बिसरख और दादरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बनाया गया है। एक दिन में करीब पांच हजार बच्चों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। कुल 1,15,592 को टीका लगाया जाना है। आने वाले दिनों में यह संख्या और भी बढ़ सकती है।

यहां पर व्यवस्था : नोएडा में शिशु अस्पताल, एपीजे स्कूल, एसीसी कॉन्वेंट स्कूल, महामाया बालिका इंटर कॉलेज, कार्ल हूबर स्कूल, नवजीवन इंटर कॉलेज गेझा, में टीके लगाए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा में गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज, सालिग्राम इंटर कॉलेज हबीबपुर, सेंटर जोसफ स्कूल, केआर मंगलम स्कूल, द समसारा स्कूल, में टीके दिए जाएंगे। इनके अलावा दनकौर, जेवर, दादरी आदि स्थानों पर टीकाकरण के लिए केंद्र निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर डॉक्टर मौजूद रहेंगे। टीकाकरण में 100 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सहूलियत के लिए टीके के लिए स्लॉट भी बुक किए जा सकते हैं। वहीं बिना स्लॉट के भी टीका लिया जा सकेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि इन केंद्रों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्लॉट खुलने के बाद ही पंजीकरण की स्थिति कुछ हद तक पता चल सकेगी।

See also  भारतीय सेना ने अरुणाचल क्षेत्र में चीन के साथ सीमा के पास हवाई संपत्तियों की तैनाती बढ़ाई

चुनौती: सिर्फ 1500 आरटी-पीसीआर जांच

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के बावजूद जिले में महज 1500 आरटी-पीसीआर जांच ही हो रही हैं। 29 दिसंबर से एक जनवरी तक 4783 जांचें ही हुई हैं। चार दिनों में 181 मरीजों की पुष्टि हुई है। जिले में पॉजिटिविटी दर 3.74 है, जबकि एक महीने पहले यह 0.11 था। शासन ने जांचों की संख्या पहले भी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। प्रतिदिन करीब 8000 आरटी-पीसीआर और एंटीजन जांच के निर्देश हैं।

चिंता : लगातार दूसरे दिन 61 नए मरीज

जिले में लगातार दूसरे दिन 61 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। शनिवार को मिले मरीजों का इलाज शुरू करा दिया गया है। ओमिक्रॉन प्रभावित देश से भी एक मरीज में बीमारी की पुष्टि की गई है। इससे पहले रविवार को भी इतने ही मरीज मिले थे। अभी जिले में 244 मरीजों का इलाज चल रहा है। 10 मरीज स्वस्थ हुए। विदेश से अब तक 11420 लोग वापस लौटे हैं। इनमें से ओमिक्रॉन प्रभावित देशों से आए 11 में कोरोना संक्रमण मिला। 500 से ज्यादा जांचें की जा चुकी हैं। सक्रिय मरीजों के लिहाज से जिला उत्तर प्रदेश में पहले नंबर पर है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...