Home Breaking News बरेली के भोजीपुरा से 29 लाख 60 हजार के नकली नोट बरामद, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बरेली के भोजीपुरा से 29 लाख 60 हजार के नकली नोट बरामद, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

Share
Share

बरेली : 27 लाख रुपयों की नकली नोट के साथ गुरुवार को तीन आरोपित धर लिये गए। पकड़े गए आरोपितों में दो पीलीभीत व एक बरेली का निवासी है। इस दौरान मौका पाकर आरोपितों के चार गुर्गे भाग खड़े हुए। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों ने अपना नाम गुरनाम सिंह निवासी ट्टीला हजारा पीलीभीत, हरवंश उर्फ सोनू निवासी भगवानपुर हजारा पीलीभीत व सद्दाम हुसैन निवासी ग्राम खजूरिया भोजीपुरा बताया। तीनों से पुलिस पूछताछ में जुटी है।

एसटीएफ बरेली यूनिट टीम के मुताबिक, बीते दिनों पीलीभीत में नकली नोटों के सौदागरों को पकड़ा गया था। पूछताछ में आरोपितों से उनके बरेली कनेक्शन के बारे में जानकारी मिली थी। कुछ इनपुट मेरठ एसटीएफ के भी हाथ लगे। इसी के बाद बरेली, मेरठ एसटीएफ ने गिरोह के नेटवर्क पर काम शुरू किया।

शुक्रवार को बन रहा है खास योग, जानिए आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

गुरुवार को आरोपितों के बारे में सटीक सूचना मिली। तय सूचना पर टीम ने भोजीपुरा के भेरपुरा खजुरिया गांव में दबिश दी। तीनों आरोपितों हरवंश सिंह, गुरनाम सिंह व सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के ठिकाने से 26 लाख 90 हजार सौ रुपये की नकली नोट बरामद कीं। बरामद नोट पांच सौ रुपये व दो सौ रुपयों की हैं।

एक मोटरसाइकिल यूपी 25 डीके 3757 व तीन मोबाइल फोन भी जब्त किये गए। बाइक में आरोपितों ने भाजपा का झंडा लगा रखा था। पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकारा कि गिरोह का मुखिया अफसार अली है। गिरोह के जरिये ही नकली नोटों की सप्लाई नेपाल, पीलीभीत, उत्तराखंड, दिल्ली व पूर्वांचल के जनपदों में की जाती है। आरोपितों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। भोजीपुरा पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली है।

See also  कन्नौज फायरिंग मामला : शहीद सिपाही को मंगेतर ने दिया कंधा, बोली- सचिन की विधवा बनकर गुजारेगी जिंदगी

एक लाख के बदले देते थे तीन लाख

पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकारा कि वह एक लाख रुपये के बदले लोगों को तीन लाख रुपये देते थे। लोगों को झांसे में लेने के लिए आरोपित नोटों की जब गड्डी ग्राहक को दिखाते तो सबसे ऊपर कुछ असली नोट भी रखीं जातीं जिससे सामने वाले को एक बारगी देखने में असली-नकली का भेद ना पता चले। फोटोकापी के जरिये आरोपित नकली नोट तैयार करते थे। आरोपितों से पूछताछ में पुलिस फरार आरोपितों के बारे में जानकारी में जुटी है।

संयुक्त आपरेशन में नकली नोटों के तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया गया है। फरार चार गुर्गों की जानकारी जुटाई जा रही है। पकड़े गए आरोपितों के विरुद्ध भोजीपुरा थाने में प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई है।

– अब्दुल कादिर, एसटीएफ बरेली यूनिट प्रभारी

Share
Related Articles