आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा के रूनकता इलाके में मिट्टी धसने से 3 बच्चों की मौत हो गई। एसडीएम सुमित सिंह ने बताया, “7 बच्चे खेलते हुए मिट्टी में दब गए, रेस्क्यू टीम ने उन्हें बचाया और अस्पताल पहुंचाया। 3 बच्चों की मौत की सूचना है।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद आगरा की किरावली तहसील के गांव रूनकता में मिट्टी की ढाय गिरने की दुर्घटना में बच्चों की मौत पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने ज़िला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।