नोएडा। सेक्टर-46 में तीन दिन पहले विवाहिता की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। इस मामले में उसके परिजनों ने बेटी के पति और ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगा सेक्टर-39 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
सेक्टर-46 निवासी पूजा सैनी शनिवार सुबह अपने मकान की दूसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गई थी। उनकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। उनके परिजनों ने पूजा के पति जय कुमार सैनी, ससुर, सास, देवर और ननंद के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बुधवार को आरोपी पति जय कुमार को सेक्टर-46 स्थित उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया।