Home Breaking News Mumbai के माटुंगा स्टेशन पर पुडुचेरी एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतरे
Breaking Newsराष्ट्रीय

Mumbai के माटुंगा स्टेशन पर पुडुचेरी एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतरे

Share
Mumbai
Share

माटुंगा। महाराष्ट्र (Mumbai की राजधानी मुंबई के पास माटुंगा स्टेशन पर शुक्रवार रात को सीएसएमटी गडग एक्सप्रेस से टकराने के बाद दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे जिसके कारण स्टेशन पर सामान्य सेवा शनिवार को बाधित है। मध्य रेलवे की ओर से उम्मीद जताई गई है कि आज दोपहर तक सेवाएं सामान्य हो गई है।

दोनों ट्रेन हैं रद, तीन दिनों के भीतर यात्री करा लें अपना रिफंड

उल्लेखनीय है कि मुंबई (Mumbai) सीएसएमटी गडग एक्सप्रेस से टकराने के बाद दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस घटना में अब तक किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। रेलवे पुलिस कमिश्नर कैसर खालिद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और यात्रियों को तुरंत सुरक्षित निकाला गया। सेंट्रल रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। फिलहाल दोनों ट्रेनों दादर पुडुचेरी एक्सप्रेस और CSMT-गडग एक्सप्रेस को रद कर दिया गया है । सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने बताया, ‘अगले तीन दिनों के बीच किसी भी पीआरएस केंद्र पर रद किए गए ट्रेन के लिए यात्री रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दोपहर तक सामान्य होगी सेवा

मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने आज बताया, ‘ तीन डिब्बों की री-रेलमेंट, ओएचई वायर और ट्रैक फिटनेस का काम किया जा रहा है। ये काम आज दोपहर 12 बजे तक पूरा होने की उम्मीद है। इस अवधि के दौरान फास्ट लाइन ट्रैफिक को भायखला और माटुंगा स्टेशनों के बीच स्लो कॉरिडोर की ओर मोड़ दिया जाएगा।’ मध्य रेलवे के CPRO शिवाजी एम सुतार ने कहा, ‘लगभग रात 9:45 बजे माटुंगा स्टेशन के पास दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस के 3 डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना मिली; किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सुबह तक फास्ट लाइन बहाल करने का प्रयास है। घटना का कारण जांच का विषय है, अभी कुछ कहना उचित नहीं होगा।’

See also  नोएडा में घर की पहली मंजिल पर मिला 70 वर्षीय महिला का शव, 4 महीने से बेटे से नहीं हुई थी बात

पटरी से उतर गए तीन डिब्बे

सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर अनिल कुमार लाहोटी ने आज सुबह बताया कि ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे जिसमें से दो डिब्बों को रीरेल्ड कर दिया गया और एक डिब्बे का काम जारी है। डाउन और अप लोकल लाइन की सर्विस चल रही है। डाउन थ्रू लाइन को बहाल करने में कुछ समय लगेगा।’

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...