Home Breaking News 19 लाख की लूट में 3 लोग गिरफ्तार इन लोगों को बनाते थे निशाना, जानिए पूरी खबर
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

19 लाख की लूट में 3 लोग गिरफ्तार इन लोगों को बनाते थे निशाना, जानिए पूरी खबर

Share
Share

नई दिल्ली। मध्य जिले के देशबंधु गुप्ता रोड इलाके में छह जुलाई को हुई 19.54 लाख रुपये की लूट के मामले में मध्य जिला पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों में त्रिलोकपुरी निवासी जयवीर, धर्मनाथ और करताराम हैं। जयवीर लूटपाट के 11 मामलों में शामिल रहा है। वह पूर्व में भी इलाके में कलेक्शन एजेंटों से लूटपाट कर चुका है।

लूट के साढ़े चार लाख बरामद

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूट के साढ़े चार लाख रुपये बरामद किए हैं। डीसीपी श्वेता चौहान के मुताबिक, छह जुलाई को न्यू रोहतक रोड के पास रेड लाइट पर स्कूटी सवार दो कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार तीन बदमाशों ने 19.54 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया था। मामले की जांच के लिए वाहन चोरी निरोधक दस्ता के इंजार्च एसआइ संदीप गोदारा के नेतृत्व में एसआइ साहिल, एएसआइ विनोद, राकेश, प्रवीण, अजय व उमेद सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मियों का टीम का गठन किया गया।

वारदात से पांच किलोमीटर तक लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की

वारदात के स्थल से लेकर पांच किलोमीटर तक लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। इस दौरान एक संदिग्ध बाइक आनंद पर्वत इलाके में दिखी। पता चला कि बदमाशों की ओर से बाइक से वारदात को अंजाम दिया गया है। यह भी पता चला कि बदमाशों की ओर से उत्तरी जिले के बाड़ा हिंदू राव इलाके में भी लूट की एक वारदात को अंजाम दिया गया है।

पुलिस ने 100 से अधिक सीडीआर खंगाले

पुलिस टीम ने 100 से अधिक सीडीआर खंगाले। फिर पता चला कि इस लूट मास्टरमाइंड जयवीर है। सूचना के आधार पर पहले जयवीर को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर वारदात में शामिल धर्मनाथ और करताराम को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार सभी बदमाशों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर लूट की रकम बरामद करने का प्रयास कर रही है।

See also  JDU के पूर्व MLA रामबालक सिंह को हत्या के प्रयास में 5 साल की जेल
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...