Home Breaking News चीन में जापानी फर्मों के 30 से 40 प्रतिशत कर्मचारी हुए कोविड पॉजिटिव, उत्पादन में आयी भारी गिरावट
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

चीन में जापानी फर्मों के 30 से 40 प्रतिशत कर्मचारी हुए कोविड पॉजिटिव, उत्पादन में आयी भारी गिरावट

Share
Share

बीजिंग। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। बीजिंग में स्थित जापानी दूतावास ने कहा है कि चीन में काम कर रहे जापानी फर्मों के कई कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं और फिलहाल उन्हें घर से काम करने के लिए कहा गया है। वहीं, चीन में स्थित लगभग सभी प्लांट्स भी बेहद कम कर्मचारियों के साथ संचालित हो रहे हैं।

30-40 प्रतिशत तक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

चीन के किंगदाओ में स्थित जापान विदेश व्यापार संगठन कार्यालय के प्रमुख योशिकावा अकिनोबु ने कहा कि देश में कोरोना 16 दिसंबर के आसपास तेजी से फैलना शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि यहां जापानी फर्मों में 30-40 प्रतिशत कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उत्पादन क्षमता करीब आधी हो गई है। हालांकि, कंपनियां कर्मचारियों के साथ तालमेल बनाकर किसी भी तरह संचालन बनाए रखने का प्रयास कर रही हैं।

UP में 7 IPS अफसरों का ट्रांसफर, बदले गए बरेली और कानपुर जोन के ADG

चीनी सरकार ने आंकड़ो को बताया गलत

आपको बता दें, किंगदाओ में स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले शुक्रवार को प्रतिदिन 490,000 से 530,000 लोगों के संक्रमित होने का अनुमान लगाया था लेकिन चीनी सरकार ने स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट किए गए इन आंकड़े को गलत ठहराया है। उन्होंने बताया कि इस प्रांत में केवल 21 लोग संक्रमित हैं। वहीं, बीजिंग में जापानी दूतावास ने यह भी कहा कि कुछ जापानी फर्मों की ओर से जानकारी दी गई है कि उनके कर्मचारी कार्यालयों में वापस आ रहे हैं क्योंकि शहर में संक्रमण की संभावना इस वक्त चरम पर है।

See also  टॉफी देने के बहाने फैक्ट्री में बुलाया फिर किया 4 साल की बच्ची का रेप
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...