Home Breaking News 30 लाख की फिरौती मांगी लखनऊ में डॉक्टर को अगवा कर, भागकर बचाई जान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

30 लाख की फिरौती मांगी लखनऊ में डॉक्टर को अगवा कर, भागकर बचाई जान

Share
Share

लखनऊ। राजधानी में एक चिकित्सक को अगवा कर फिरौती मांगने का मामला प्रकाश में आया है। केजीएमयू के दंत चिकित्सा विभाग में तैनात चिकित्सक डॉक्टर अखिलेश चौबे को मंगलवार रात कुछ बदमाशों ने अगवा कर लिया। बदमाश उन्हें अलग-अलग स्थानों पर लेकर गए और 30 लाख रुपये फिरौती की मांग की।पीड़ित चिकित्सक के बताए गए घटनास्थल पर पुलिस ने सीसी फुटेज खंगाले हैं।

पीड़ित चिकित्सक का कहना है कि लोहिया अस्पताल के पास वह बाथरूम करने के लिए रुके थे। इसी दौरान मंगलवार देर रात बदमाशों ने उन्हें अगवा किया था। इसके कई घंटो बाद वह किसी तरह अपनी जान बचाकर बदमाशों के चंगुल से मुक्त हुए। बुधवार देर रात डॉक्टर कल्याणपुर विकासनगर निवासी अखिलेश विकास नगर थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पूरे मामले की जानकारी होने के बाद विकास नगर पुलिस ने चिकित्सक को विभूति खंड थाने में जाकर शिकायत करने को कहा। इसके बाद डॉक्टर अखिलेश बुधवार देर रात विभूति खंड थाने पहुंचे और तहरीर दी। एसीपी विभूति खंड स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक चिकित्सक की तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

सीसी फुटेज खंगाले जा रहे

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी विभूति खंड ने पुलिस टीम गठित की है। पीड़ित चिकित्सक के बताए गए घटनास्थल पर पुलिस ने सीसी फुटेज खंगाले हैं। हालांकि गुरुवार सुबह तक पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिल सका। एसीपी का कहना है कि कई बिंदुओं पर मामले की छानबीन की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

See also  युवती से मोबाइल छीनना बदमाश को पड़ा भारी, युवती ने जमकर की धुनाई
Share
Related Articles
Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...