बुलंदशहर : 30वीं स्टेट मास्टर्स एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप-2021 से 23 फरवरी 21 से 25 फरवरी 21 तक रेलवे स्टेडियम चारबाग लखनऊ में आयोजित हुई थी जिसमें पुलिस विभाग सहित सभी विभाग सम्मिलित हुए थे। प्रतियोगिता में 45 जनपदों के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। प्रतियोगिता में उम्र के हिसाब से ग्रुप बनाए गए थे जिसमें जनपद बुलंदशहर की सम्मन सेल में तैनात आरक्षी संजीव कुमार राणा द्वारा 50 वर्षीय ग्रुप में प्रतिभाग किया गया जिसमें उनके द्वारा तीन इवेंट पास किए गए। *प्रथम इवेंट ट्रिपल जंप में प्रथम स्थान, 400 मीटर लो-हाईडिल (बाधा दौड़) में प्रथम स्थान एवं 800 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर दो गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल जीतकर जनपदीय पुलिस को गौरवान्वित किया गया। 3 मार्च 21 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में आरक्षी संजीव कुमार राणा की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए उनको प्रदत्त दोनों गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध कमलेश बहादुर सहित अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।