Home Breaking News यमुना और हिंडन नदियों के डूब क्षेत्रों में 32 फार्म हाउस जमींदोज, 40 करोड़ की 1 लाख 10 हज़ार वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण मुक्त
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

यमुना और हिंडन नदियों के डूब क्षेत्रों में 32 फार्म हाउस जमींदोज, 40 करोड़ की 1 लाख 10 हज़ार वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण मुक्त

Share
Share

नोएडा। यमुना और हिंडन नदियों के डूब क्षेत्रों में अतिक्रमण कर बनाये गए अवैध फार्म हाउस और निर्माण के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण के अतिक्रमण विभाग ने अभियान चला कर 32 फार्म हाउस और अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया. अतिक्रमण से मुक्त की गई जमीन की कीमत लगभग 40 करोड़ है. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ का कहना है कि डूब क्षेत्र में कोई भी निर्माण पूरी तरह वर्जित है। ऐसी स्थिति में अवैध फार्म हाउस का क्रय-विक्रय करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।+

सुबह करीब 10 बजे अथॉरिटी का अमला जिसमे भारी पुलिस बल के साथ 100 छोटे-बड़े कर्मचारी शामिल थे, 03 जेसीबी मशीनें, 5 डम्परों के साथ नौएडा के सैक्टर-135 पहुंचा और वर्क सर्किल-09, भूलेख विभाग नोएडा एवं सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम की देखरेख में यमुना नदी के डूब क्षेत्र की ओर ग्राम नगली नगला, असदुल्लापुर, छपरौली बांगर, दोस्तपुर मंगरौली में अवैध एवं अनाधिकृत रूप से डूब क्षेत्र की लगभग क्षेत्रफल-1,10,000.00 वर्ग मीटर भूमि पर बनाए गए 32 फार्म हाउस और अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया. इस मौके पर हल्का विरोध हुआ लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में लोगों को समझाकर शांत कराया। कई दिनों से फार्म हाउस तोड़ने के लिए पुलिस फोर्स मांगी जा रही थी लेकिन नहीं मिल रही थी। आज फोर्स मिलने पर प्राधिकरण ने कार्यवाही की है.

प्राधिकरण के ओएसडी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा ने संबंधित अधिकारियों को डूब क्षेत्र और नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में शेष अनधिकृत एवं अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने हेतु तीव्र गति से अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।जिस पर ये कार्रवाई की गई है. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ का कहना है कि डूब क्षेत्र में कोई भी निर्माण पूरी तरह वर्जित है। ऐसी स्थिति में अवैध फार्म हाउस का क्रय-विक्रय करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

See also  अहाना कुमरा की स्विमसूट में ऐसी फोटो देखकर लोगों ने कहा, पढ़िए पूरी खबर
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...