रिपोर्ट – रमाकांत विश्वकर्मा
हमीरपुर U.P. शासन के आदेश पर हमीरपुर जिले में 35 घंटे का कोरोना कर्फ्यू लगते ही सड़कों पर सन्नाटा छा गया, व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी, पुलिस अधिकारी सड़कों पर पैदल मार्च कर बेवजह घूमने वाले लोगों और सड़कों पर खुली दुकानों को बंद करने की अपील करते नजर आए, 35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू के पालन कराए जाने को लेकर भीड़भाड़ वाले इलाके में चौराहों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है, बाजारों में सन्नाटा पसरा है,
यूपी के हमीरपुर जिले में शनिवार की रात 8:00 बजे से 35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू का पालन कराए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन शख्ती बरत रहा है, और पुलिस पैदल मार्च निकालकर लोगों को कर्फ्यू का पालन करने के निर्देश देती नजर आ रही है, व्यापारियों ने अपनी दुकानों में तालाबंदी कर रखी है ,जिससे बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है ,लोग अपने घरों से जरूरी काम से ही निकल रहे हैं ,बेवजह घूमने वाले लोगों से पुलिस पूछताछ कर कार्रवाई करती दिखाई दी, सुनसान पड़ी सड़कों और बाजारों में नगर पालिका द्वारा शासन के निर्देशों पर सेनीटाइज किया जा रहा है कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है….