Home Breaking News टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस आज नहीं करेगा नेशनल एंट्रेंस टेस्ट के नतीजों की घोषणा
Breaking Newsशिक्षा

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस आज नहीं करेगा नेशनल एंट्रेंस टेस्ट के नतीजों की घोषणा

Share
Share

नेशनल एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट एक बार फिर टल गया है। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (Tata Institute of Social Science, TISS) आज नेशनल एंट्रेंस टेस्ट (TISS National Entrance Test, TISSNET 2021) के नतीजों की घोषणा नहीं करेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस परीक्षा के नतीजे 25 मार्च को जारी किए जाएंगे। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। वहीं रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर tiss.edu पर नतीजे चेक कर सकते हैं इसके अलावा चाहें तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं।

TISSNET Result 2021: रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे कर पाएंगे चेक

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस की ओर से जारी एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.tiss.edu/ जाएं। इसके बाद होमपेज पर, परिणाम के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। इसके बाद अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करें। इसके बाद TISSNET परिणाम 2021 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसके बाद परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए रख लें।

वैसे यह यह दूसरी बार है, जब संस्थान ने TISSNET परिणाम तिथि में बदलाव किया है। इसके पहले यह रिजल्ट 16 मार्च, 2021 को रिलीज होने वाला था। लेकिन फिर टालकर आज यानी कि 19 मार्च के लिए जारी किया गया था। लेकिन अब इसे भी स्थगित कर दिया गया था। वहीं TISSNET परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी को ऑनलाइन कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में देश भर के नामित केंद्रों पर किया गया था।

See also  यात्रियों से लिए बड़ी खुशखबरी, आज से सरकार ने बदले ये नियम

इंस्ट्टीयूट की ओर से आयोजित होने वाली यह परीक्षा मास्टर ऑफ आर्ट्स / मास्टर ऑफ साइंस / बीएड-एमएड इंटीग्रेटेड) प्रोगाम में परीक्षा देने के लिए आयोजित की जाती है। वहीं तुलजापुर, गुवाहाटी, हैदराबाद और चेन्नई के TISS परिसरों में स्टूडेंट्स को मिलता है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...