Home Breaking News 4 माह की मासूम के सिर से उठा पिता का साया, शहीद सिपाही के गांव में मातम; ढाई महीने बाद थी बहन की शादी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेश

4 माह की मासूम के सिर से उठा पिता का साया, शहीद सिपाही के गांव में मातम; ढाई महीने बाद थी बहन की शादी

Share
Share
  • शहीद का स्मारक बनाने और शहीद के नाम से सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं ग्रामीण

उत्तर प्रदेश में कासगंज के नगला धीमर में शहीद सिपाही देवेंद्र जसावत के गांव में मातम का माहौल है। घर के इकलौते लाल के शहीद होने की सूचना के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। गांव के किसी भी घर में आज चूल्हा नहीं जला है। पूरा गांव शहीद के दरवाजे पर खड़ा होकर परिवार को सांत्वना दे रहा है। वहीं, ग्रामीण परिवार की उचित मदद और शहीद का स्मारक बनाने व शहीद के नाम से सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, आगरा के थाना डौकी क्षेत्र के नगला बिंदु के रहने वाले देवेंद्र परिवार के इकलौते बेटे थे। उनके पिता महावीर ने थोड़ी बहुत खेती के दम पर परिवार का पालन किया था। साल 2015 में जब देवेंद्र यूपी पुलिस में सिपाही बने तो परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी उन्होंने संभाल ली।

2016 में हुई थी शादी

2016 में उनकी शादी चंचल के साथ हुई थी और वर्तमान में उनकी तीन साल की बेटी वैष्णवी और छोटी मात्र चार माह की है। देवेंद्र की बहन की शादी ढाई महीने बाद 2 मई को होनी थी। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था।

देवेंद्र को खोने के बाद पूरा परिवार बेसुध

बीती रात जब परिवार को देवेंद्र के एक सिपाही दोस्त के द्वारा देवेंद्र के शहीद होने की सूचना मिली तो पूरा परिवार बेसुध हो गया। पिता कुछ रिश्तेदारों के साथ कासगंज को रवाना हो गए। उधर, सूचना के बाद से पूरे परिवार में करुण क्रंदन होने लगा। देवेंद्र की मासूम बेटियों को समझ नहीं आ रहा है कि अब उनके पिता आज के बाद कभी घर नहीं आएंगे। पत्नी चंचल का रो रो कर बुरा हाल है। चंचल पर अब दो बच्चियों के साथ पति के परिवार को पालने की भी जिम्मेदारी है।

See also  किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच दिल्ली के विज्ञान भवन में 9वें दौर की बैठक शुरू

गांव वाले कर रहे स्मारक बनाने की मांग

गांव के लोग देवेंद्र के साथ बिताए पलों को यादकर गमगीन हो रहे हैं। ग्रामीण परिवार को उचित मुआवजा मिलने और गांव में शहीद का स्मारक बनाये जाने के साथ गांव की सड़क का नाम देवेंद्र के नाम पर रखने की मांग कर रहे हैं। पुलिस विभाग की मौजूदगी में राजकीय सम्मान के साथ शहीद का शव कुछ देर में गांव लाया जाएगा और उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

क्या है मामला

कासगंज में मंगलवार को शाम 7 बजे SI अशोक और सिपाही देवेंद्र नगला धीमर गांव में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के यहां कुर्की कराने गए थे। जब दोनों पहुंचे तो उन पर बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और देवेंद्र को पीट-पीटकर मार डाला। SI अशोक भी बुरी तरह घायल हो गए। नगला धीमर गांव अवैध शराब के कारोबार के लिए कुख्यात है। यहां अक्सर पुलिस कार्रवाई होती रहती है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...