नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चिपियाना बुजुर्ग स्थित जनसुविधा केन्द्र में घुसकर 30 हजार लूटने वाले चार बदमाशों को बिसरख कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों आपस में दोस्त है। गोवा घूमने के लिए बदमाशों ने जनसुविधा केन्द्र लूटा था। बदमाशों के कब्जे से लूट के 17 हजार रुपये बरामद हुए है। तीन दिन की रेकी करने के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। कोर्ट में पेश करने के बाद चारों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।
पार्क से धराए चारों बदमाश
बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि पार्क में बैठकर चारों बदमाश लूट की रकम का बंटवारा कर रहे थे। तभी बदमाश की सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को धर दबोचा। पकड़े गए बदमाशों की पहचान पप्पू कुमार, रोहित, आशीष उर्फ विकास व चांद के रूप में हुई है।
वीडियो देखने के बाद बनाई गोवा घूमने की योजना
तीनों वर्तमान में गाजियाबाद में रह रहे थे। चारों बदमाशों की उम्र 20 से 18 के बीच है। चारों ने आठ दिन पहले यूट्यूब पर गोवा का एक वीडियो देखा था, जिनमें लोग समुद्र की लहरों के बीच मौज मस्ती कर रहे थे। वीडियो देखने के बाद चारों ने तय किया कि वह भी गोवा घूमने जाएंगे। चारों के पास रुपये नहीं थे तो लूट करने की साजिश रच दी।
चेन लूट का किया था प्रयास
जनसुविधा केन्द्र लूटने के अलावा बदमाशों ने बादलपुर में महिला रीना से चलती बाइक से चेन लूट का भी प्रयास किया था। महिला बाइक से गिर गई थी, उसको चोट भी लगी थी। हालांकि, बदमाश चेन नहीं लूट पाए थे।
पहले भी सामने आया था चोरी का मामला
नोएडा में रिटायर्ड आईएएस के घर से 15 लाख की नकदी चोरी होने का मामला पहले आ चुका है। इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई कि उनके घर में काम करने वाला घरेलू सहायक घर से 15 लाख रुपये की नकदी और लाखों के आभूषण चोरी कर फरार हो गए थे। इस मामले को लेकर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही पर्दाफाश कर दिया।