Home Breaking News आगरा में अचानक भरभरा कर गिरी 4 दुकानें, मलबे में दबे 2 लोगों की मौत, पुलिस जवान सहित 7 घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

आगरा में अचानक भरभरा कर गिरी 4 दुकानें, मलबे में दबे 2 लोगों की मौत, पुलिस जवान सहित 7 घायल

Share
Share

उत्तर प्रदेश के आगरा में बिल्डिंग गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, करीब 7 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेस्क्यू के दौरान इंस्पेक्टर आनंद वीर भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है. इस दौरान पुलिस और प्रशासन के भी लोग मौजूद है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 4 में हुए हादसे पर में दो लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा निर्माणाधीन चार दुकानों के गिरने से हुआ है. घटना के बाद इलाके हड़कंप मच गया. दुकानों के आसपास मलबा फैल गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर जगदीशपुरा थाने की पुलिस बड़ी संख्या में पहुंच गई. साथ ही उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी फायर विभाग को दी.

2 लोगों की मौत

मौके पर पहुंचकर पुलिस और फायर विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया. जिसके कुछ देर बाद रेस्क्यू टीम ने मलबे में दबे 9 लोगों को बाहर निकाल लिया. सभी घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दो लोगों को मृत घोषित कर दिया है. इस हादसे में 7 लोग मलबे में दबने से घायल हो हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है

रेस्क्यू के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर घायल

See also  वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र बरतरिया का नई दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में निधन

साथ ही रेस्क्यू के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर आनंद वीर भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री SP सिंह बघेल भी पहुंचे थे.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...