Home Breaking News रामपुर में बड़ा हादसा: गणपति प्रतिमा विसर्जन करने आए 4 किशोर डूबे, एक को गोताखोर ने बचाया; 3 की तलाश जारी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

रामपुर में बड़ा हादसा: गणपति प्रतिमा विसर्जन करने आए 4 किशोर डूबे, एक को गोताखोर ने बचाया; 3 की तलाश जारी

Share
Share

रामपुर: यूपी के रामपुर में देर रात गणपति विसर्जन के दौरान 3 युवक पानी में डूब गए. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक तुरंत ही घटनास्थल पहुंचे और एनडीआरएफ व प्रशासन की रेस्क्यू टीम तीनों युवकों को तलाश करने में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि एक युवक मूर्ति विसर्जन के समय नहा रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया. उसको बचाने में दो अन्य युवक पानी में कूद पड़े और वह भी डूब गए. बरहाल तीनों युवक अभी लापता हैं, जिला प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.

जनपद रामपुर उत्तराखंड की सीमा से सटा हुआ जनपद है और तराई क्षेत्र में आता है. कई नदियां रामपुर से होकर गुजरती हैं. रामपुर में पिछले दो-तीन दिन से बारिश हो रही है. उत्तराखंड में भी भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. साथ ही गणपति विसर्जन का कार्यक्रम भी चल रहा है.

गणपति विसर्जन को लेकर उत्तराखंड के काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर से तीन युवक दक्ष, विकास और नागेश मूर्ति विसर्जन के लिए थाना स्वार के घोसीपुरा कोसी मंदिर के पास बह रही नहर में विसर्जित करने के लिए आए थे. नहाते हुए दक्ष का पैर स्लिप हो गया और वह डूबने लगा. उसको बचाने के चक्कर में विकास और नागेश भी पानी में कूद पड़े और वह भी डूब गए. बरहाल रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. अभी तीनों युवक की बरामदगी नहीं हुई है.

पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया कि शनिवार शाम करीब 6:00 बजे के आसपास काशीपुर क्षेत्र से कुछ लोग मूर्ति विसर्जन के लिए स्वार क्षेत्र में आए थे. मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक नहा रहा था उसका पैर फिसल गया, जिससे वह डूबने लगा. उसे बचाने के लिए दो लोग नदी में कूद पड़े. बचाते समय वह भी डूब गए. डूबे हुए लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.

See also  ट्रक चालक ने की आत्महत्या, हरदोई पुलिस के अधिकारियों को बताया जिम्मेदार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...