Home Breaking News गाजियाबाद में धर्मेंद्र प्रधान के OSD की पत्नी समेत 4 महिलाओं से लूट, 2 थाना प्रभारी सस्पेंड
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद में धर्मेंद्र प्रधान के OSD की पत्नी समेत 4 महिलाओं से लूट, 2 थाना प्रभारी सस्पेंड

Share
Share

गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन में 24 घंटे में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के ओएसडी की पत्नी सहित चार महिलाओं से लूट हुई। एक युवती से लूट की कोशिश हुई। क्षेत्र में होने वाली ताबड़तोड़ लूट को लेकर पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन डा. दीक्षा शर्मा ने दो चौकी प्रभारियों को निलंबित कर दिया है।

वारदात-एक

सोसायटी के गेट पर ओएसडी की पत्नी से चेन लूटी

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के ओएसडी वसुंधरा सेक्टर 18 की एपेक्स फ्लोरस सोसायटी के हर्ष रावत की पत्नी प्रियंका से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। पुलिस के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे वह मेड को अस्पताल लेकर जाने के लिए निकलीं थीं। दो बाइक सवार बदमाशों ने हेलमेट पहना हुआ था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। तीन टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हैं।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सोसाइटी की लिफ्ट में शराब की बोतल और सिगरेट के छल्ले बनाते हुए वीडियो वायरल, 1 गिरफ्तार

वारदात-दो

चलती स्कूटी पर शिक्षिका को लूटा

शिप्रा सनसिटी की शिक्षिका निधि शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे वैशाली से ट्यूशन पढ़कर स्कूटी से घर लौट रही थीं। वैशाली सेक्टर दो में पंजाब नेशनल बैंक के सामने पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनसे आइफोन लूट लिया। दोनों बाइक सवार आरोपित सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। पीड़िता की ओर से कौशांबी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

वारदात-तीन

गले पर चाकू लगाकर महिला से लूटी चेन-लाकेट

नीति खंड तीन की लता सुरेश शुक्रवार शाम को करीब सवा छह बजे ड्यूटी से घर लौट रही थीं। जैसे ही वह कालोनी के गेट के अंदर पहुंचीं। पीछे से पैदल आए बदमाश ने उनके गले पर चाकू लगाया दिया। इसके बाद दो तोले की चेन और लाकेट लूटकर भाग गए। आरोपित सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।पीड़िता ने इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

See also  पुलिस टॉर्चर से परेशान पहले किसान ने दी जान, दोषियों पर कार्रवाई न होने से होमगार्ड भाई ने भी उसी पेड़ पर लगाई फांसी

वारदात चार

युवती से लूटा मोबाइल, लोगों ने दबोचा

शक्ति खंड तीन में शाम को टहलने निकली शक्तिखंड चार की अलका अग्रवाल से बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। पीड़िता ने शोर मचाया तो पास में खड़े लोगों ने आरोपितों को बाइक से नीचे गिरा लिया।आरोपित की जमकर धुनाई की। एक आरोपित मौके से फरार हो गया।पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।पकड़ा गया आरोपित बंथला लोनी का सागर है। उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है।

लापरवाही में दो चौकी प्रभारी को निलंबित किया

ट्रांस हिंडन की सड़कों पर बदमाश ताबड़तोड़ लूट की वारदात कर रहे थे। पुलिस इन्हें खोलने में नाकाम रही। कई घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज भी सामाने आया। फिर भी पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी। लापरवाही सामने आने पर डीसीपी ट्रांस हिंडन ने प्रह्लादगढ़ी पुलिस चौकी के प्रभारी दीपक कुमार और वैशाली चौकी प्रभारी अमिताभ सिंह को सस्पेंड कर दिया है।

लूट की घटनाओं के बाद पीड़ितों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।बदमाशों की तलाश की जा रही है। लापरवाही मिलने पर चौकी प्रभारी प्रह्नादगढ़ी और चौकी प्रभारी वैशाली को सस्पेंड कर दिया है। -डा. दीक्षा शर्मा, पुलिस उपायुक्त, ट्रांस हिंडन।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...