Home Breaking News गाजियाबाद में 4 साल की मासूम के साथ गलत काम करने की कोशिश के बाद की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद में 4 साल की मासूम के साथ गलत काम करने की कोशिश के बाद की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Share
Share

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने चार साल की बच्ची का अपहरण करने और उसकी हत्या करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डीसीपी (ग्रामीण) विवेक चंद यादव ने बताया कि शुक्रवार की शाम 4 साल की बच्ची घर के पास ही दुकान सामान लेने गई थी. इस दौरान 24 साल के विशाल नामक शख्स ने लड़की का अपहरण कर लिया था. आरोपी ने दुष्कर्म के इरादे से बच्ची का अपहरण किया था, लेकिन जब वह ऐसा करने में असफल रहा. इसके बाद उसने बच्ची को कई बार फर्श पर पटका.

‘बच्ची का शव रजाई में लपेटा और एक घर में फेंक दिया’

इससे बच्ची के सिर पर गहरी चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लड़की की हत्या करने के बाद उसने उसके शव को गंदी रजाई में लपेटा और एक टूटे-फूटे घर में फेंक दिया. फिर आरोपी पास के ट्यूबवेल पर गया और नहाने लगा. इसके बाद उसने खून से सने कपड़े अपने घर में छिपा दिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने खोजी कुत्ते के साथ मौके पर पहुंची.

‘पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूला’

इसके बाद कुत्ते को विशाल के घर तक ले गई, जिसके बाद शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान विशाल ने अपराध कबूल कर लिया. वहीं, विशाल नशे का आदी है और पीड़िता का पड़ोसी भी है. मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

See also  मुजफ्फरनगर में शिक्षिका की बड़ी लापरवाही; छह साल के बच्चे को कमरे में बंद कर घर चली गई अध्यापिका
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...