देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एयर इंटेलिजेंस यूनिय यानी AIU को बड़ी सफलता हाथ लगी है। AIU की टीम ने गुप्त जानकारी पर कार्रावई करते हुए 44 लाख रुपये से ज्यादा की विदेशी करेंसी जब्त की है। AIU की टीम ने इस सिलसिले में एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शख्स से AIU की पूछताछ कर रही है।