Home Breaking News 45 साल से ऊपर के इन लोगों को एक मार्च से मिलेगी कोविड वैक्सीन, सरकार का बड़ा फैसला
Breaking Newsराष्ट्रीयस्वास्थ्य

45 साल से ऊपर के इन लोगों को एक मार्च से मिलेगी कोविड वैक्सीन, सरकार का बड़ा फैसला

Share
Share

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने देश में कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण का दूसरा चरण पहली मार्च से शुरू कराने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक 60 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों और किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों को पहली मार्च से कोविड वैक्‍सीन सरकारी केंद्रों पर नि:शुल्क लगाई जाएगी। हालांकि प्राइवेट अस्‍पतालों और क्लिनिकों में लोगों को वैक्‍सीन के लिए भुगतान करना पड़ेगा।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि पहली मार्च से 45 साल से ज्याद उम्र के उन्‍हीं लोगों को कोविड वैक्‍सीन लगाई जाएगी जो किसी दूसरी बीमारी से ग्रस्‍त हैं। 60 साल से ज्‍यादा और दूसरी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले लोगों को 10 हजार सरकारी केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा।

निजी या प्राइवेट अस्‍पतालों में टीके की एक डोज कितने की होगी इस बारे में जावड़ेकर ने बताया कि इस मसले पर विचार विमर्श करने के बाद स्वास्थ्य विभाग दो से तीन दिनों में घोषणा करेगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि निजी क्लिनिकों या केंद्रों की संख्‍या 20 हजार होगी जहां टीका लगवाने वालों को शुल्क देना होगा।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सरकारी केंद्रों पर नि:शुल्क टीका लगाने के लिए भारत सरकार जरूरी खुराक की खरीद करके राज्यों को उपलब्ध कराएगी। यह पूछे जाने पर कि क्या लोगों को कोविशिल्ड या कोवैक्सीन में से किसी एक को चुनने का विकल्प मिलेगा। सरकार ने कहा है कि दो टीकों को मंजूरी दी गई है और दोनों प्रभावी हैं।

प्रकाश जावड़ेकर से यह पूछे जाने पर कि 60 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों को टीका लगाने के चरण में क्या प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों को भी कोविड वैक्‍सीन लगाई जाएगी। जावड़ेकर ने कहा कि जो भी लोग टीका लगवाना चाहते हैं वे सभी पहली मार्च से शुरू हो रहे अभियान में भाग ले सकते हैं।

See also  रूस और यूक्रेन में युद्ध की आहट! कई देशों ने बंद किए कीव से अपने दूतावास, अब फ्लाइट भी हो रही बंद
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...