Home Breaking News गोरखपुर में बंद मकान से 45 लाख की चोरी, 3 दिन में 7वीं वारदात
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गोरखपुर में बंद मकान से 45 लाख की चोरी, 3 दिन में 7वीं वारदात

Share
Share

गोरखपुर। पैथोलाजी संचालक के बंद मकान का ताला तोड़कर चोर नकदी, गहने समेत 45 लाख रुपये कीमत का सामान उठा ले गए।फोरेंसिक व डाग स्क्वाड टीम के साथ पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसे चोर

चौरीचौरा के बसडीला गांव निवासी जयप्रकाश शुक्ल सिंघड़िया में पैथोलाजी सेंटर चलाते हैं। उनकी पत्नी देवरिया के एक कालेज में लाइब्रेरियन हैं। 10 वर्ष से वह खोराबार में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार की सुबह 10 बजे वह पत्नी के साथ घर से निकले। देवरिया जाने वाली बस पर पत्नी को बैठाने के बाद अपने पैथोलाजी सेंटर चले गए।शाम चार बजे जयप्रकाश घर पहुंचे और मुख्य दरवाजे पर लगा ताला खोल अंदर पहुंचे तो आलमारी और बेड का लाकर टूटा मिला। मकान के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर आलमारी में रखी नकदी, गहने व सामान उठा ले गए थे।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी जयप्रकाश ने डायल 112 पर दी। खोराबार थाना पुलिस को उन्होंने बताया कि जनवरी में बेटे की शादी हाेनी है। एक माह से इसकी तैयारी चल रही है। शादी के लिए उन्होंने गहने पहले ही खरीद लिए थे। प्रभारी निरीक्षक थाना खोराबार कल्याण सिंह सागर ने बताया कि जयप्रकाश शुक्ल से चोरी हुए गहने की रसीद मांगी गई है।

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, बीजेपी और सपा में है कड़ी टक्कर

सोमवार को सिपाही के घर हुई थी चोरी

खोराबार थाना क्षेत्र के सिक्टौर के करमहिया टोला में सोमवार की रात उत्तर प्रदेश पुलिस के मुख्य आरक्षी भुनेश्वर सिंह के मकान का ताला तोड़कर नकदी और गहने उठा ले गए।परिवार के लोग छठ पूजा के लिए देवरिया जिले में स्थित गांव गए थे। मंगलवार को घटना की जानकारी होने पर बेटे विशाल सिंह ने पुलिस को तहरीर दी थी।

See also  पार्क में बम बना रहे थे दो युवक, अचानक हुआ धमाका, एक का पैर उड़ा, साथी फरार

एजेंट से 1.96 लाख लूटने वाले हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार

फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 1.96 लाख रुपये लूटने वाले हिस्ट्रीशीटर व उसके साथी को बेलघाट थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया।अारोपितों के कब्जे से लूट के 60 हजार रुपये, घटना में इस्तेमाल बाइक व तमंचा बरामद हुआ। वारदात में शामिल हिस्ट्रीशीटर के दो साथियों को पुलिस ने 14 दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा था। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 11 अक्टूबर को दो बाइक सवार चार बदमाशों ने बेलाव गांव के पास फाइनेंस कंपनी के एजेंट को तमंचा सटाकर 1.96 लाख रुपये लूट लिए थे।बेलघाट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सविलांस की मदद से छानबीन की तो पता चला कि थाने के हिस्ट्रीशीटर पुरनहा गांव निवासी योगेंद्र चौहान उर्फ योगी ने अपने साथियों संग मिलकर वारदात की है।

घटना में शामिल आदर्श सिंह व करन को पुलिस ने 18 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मुख्य आरोपित योगेंद्र चौहान की तलाश चल रही थी। बुधवार की सुबह क्राइम ब्रांच की मदद से बेलघाट थाना पुलिस ने योगेंद्र चौहान को उरुवां के हरिहरपुर बनकटी गांव निवासी धीरज के घर से गिरफ्तार किया। एसपी साउथ ने बताया कि योगेंद्र पर लूट,चोरी, आम्र्स एक्ट, हत्या की कोशिश करने, गैंगस्टर व आम्र्स एक्ट के 21 मुकदमे दर्ज हैं। एजेंट से लूट करने के बाद से वह धीरज के घर छिपा था। घटना में शामिल एक अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...