Home Breaking News दिल्ली में ज्वेलर से फ़िल्मी स्टाइल में 45 लाख की लूट, जानिए पूरी खबर
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली में ज्वेलर से फ़िल्मी स्टाइल में 45 लाख की लूट, जानिए पूरी खबर

Share
Share

नई दिल्ली। मध्य जिले के करोलबाग में बदमाश सीआइडी अधिकारी बनकर ज्वेलर से 45 लाख रुपये मूल्य के जेवरात लूटकर फरार हो गए। दोनों को जांच के बहाने रोककर बदमाशों ने उन्हें डराने के लिए सीआइडी का फर्जी आइ कार्ड दिखाया और जेवरात से भरा बैग छीनकर उन्हें थाने आने की बात कहकर बाइक से मौके से फरार हो गए। बैग में सोने के 56 कंगन थे। इसका वजन 872 ग्राम था। पीड़ितों की शिकायत पर करोलबाग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

इरानी गिरोह पर आशंका

आशंका जताई जा रही है कि इरानी गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से बंगाल का रहने वाला हफीजुल मौला करोलबाग के बीडनपुरा गली नंबर-34 में रहता है। वह मोइनुद्दीन नामक व्यक्ति के पास जेवरातों पर पालिश करने का काम करता है।

बैग में रखे थे 56 सोने के कंगन

हफीजुल की पहले खुद ही झारखंड में गोल्ड पालिश का काम था लेकिन साढ़े तीन साल से उसने मोइनुद्दीन के पास रहकर काम कर रहा है। रविवार दोपहर मोइनुद्दीन ने हफीजुल को गोपाल धारा नामक ज्वेलर के पास से पालिश करने के लिए जेवरात लाने भेजा था। हफीजुल अपने साथ एक कारीगर लेकर पैदल वहां पहुंच गया। गोविंद की दुकान पर पहुंचकर इन्होंने एक बैग में 56 सोने के कंगन लेकर वहां से पैदल अपनी दुकान के लिए चल पड़े।

बीडनपुरा की गली में बदमाशों ने रोका

See also  दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे राष्ट्रपति, जौलीग्रांट एयरपोर्ट से गए सीधे राजभवन

बीडनपुरा के गली नंबर-17 में पहुंचने पर अचानक एक बदमाश ने हफीजुल के पास आकर उसे रोक लिया। उसने खुद को सीआइडी से होने की बात बता फर्जी आइ कार्ड दिखाया। इसके बाद बदमाश दोनों को पास में बाइक पर बैठे दो अन्य साथी के पास लेकर पहुंच गया। उनके बारे में अधिकारी होने की बात कही गई।

जांच के नाम पर की चेकिंग

तीनों ने जांच के बहाने बैग खोलकर जांच की और बातचीत के दौरान दहशत पैदा करने के लिए दोनों को तीन-चार थप्पड़ जड़ दिए, जिससे हफीजुल व गोविंद डर गए। बदमाशों ने आभूषण से भरा बैग लेकर जांच के लिए थाने आने की बात कहकर मौके से फरार हो गए।

दो बाइक पर सवार थे तीन बदमाश

तीनों बदमाश दो बाइक पर सवार थे। घटना के बाद हफीजुल ने मोइनुद्दीन को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। गौरतलब है कि मध्य व उत्तरी जिला में सालों से बदमाश सीबीआइ, आइबी, सीआइडी व क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर ज्वेलर व अन्य व्यापारियों को बेवकूफ बना उन्हें शिकार बना रहे हैं। बावजूद इसके व्यापारी इस तरह के फर्जीवाड़े के लिए जागरूक नहीं हो पा रहे हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...